निकाह से 1 दिन पहले ही मेरठ प्रशासन ने गैंगस्टर सलमान के खिलाफ ऐसा फैसला लिया, जो चर्चाओं में आया

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

Meerut
Meerut
social share
google news

UP News: मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान नाम के गैंगस्टर के घर निकाह की तैयारी चल रही थी. मगर निकाह से एक दिन पहले ही पुलिस ने गैंगस्टर सलमान के खिलाफ एक ऐसा एक्शन ले लिया, जो चर्चाओं में आ गया. दरअसल मेरठ पुलिस ने निकाह से एक दिन पहले ही गैंगस्टर सलमान को जिला बदर कर दिया.

सलमान के घर मेरठ पुलिस पहुंची और जिला बदर का नोटिस भी चस्पा कर दिया. बाकायदा घर के बाहर मुनादी करवाई गई. इसी के साथ उसके परिजनों को भी फैसले की जानकारी दी गई. पुलिस की ये कार्रवाई देख हर कोई हैरान रह गया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सलमान नाम का गैंगस्टर मेरठ के कोतवाली थाना क्षेत्र इस्माइल नगर में रहता है. मिली जानकारी के मुताबिक, निकाह से एक दिन पहले मेरठ प्रशासन और पुलिस ने सलमान को जिला बदर कर दिया. इसके लिए पुलिस ने सलमान के घर जाकर नोटिस चस्पा किया और मुनादी कर इलाके के लोगों को भी इसकी जानकारी दी गई. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कौन है शातिर सलमान?

बता दें कि सलमान मेरठ डी-170 गिराेह का लीडर है. उसके खिलाफ दर्जनों हत्या, फिरौती और गैंगस्टर के मामले दर्ज हैं. इस फैसले के बाद वह आने वाले 6 महीने तक मेरठ की सीम में नहीं रह सकता है. इसी के साथ उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी भी कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान 6 माह पहले ही जेल से छूटकर आया था. अब उसका निकाह था, जिसको लेकर परिजन तैयारी कर रहे थे. 

आपको बता दें कि मेरठ में सलमान और शरीक गैंग में लगातार लंबे समय से गैंगवॉर चल रही है. दोनों के बीच पिछले 10 सालों से दुश्मनी बनी हुई है. इसको लेकर अब तक कई लोगों की हत्याएं भी हो चुकी हैं.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर मेरठ के एस.पी.सिटी आयुष विक्रम ने बताया, सलमान पर करीब एक दर्जन से अधिक केस हैं. उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, गैंगस्टर जैसी धाराएं हैं. यह शातिर अपराधी है और यह कई बार जेल जा चुका है. अब इसे जिला बदर कर दिया गया है. अगर ये अपने निकाह में आता है तो इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT