संभल जामा मस्जिद में सर्वे खत्म, पथराव के बाद शहर में भारी तनाव, अब प्रशासन ने ये बड़ा फैसला लिया

अभिनव माथुर

ADVERTISEMENT

Sambhal News
Sambhal News
social share
google news

UP News: संभल में जामा मस्जिद सर्वे को लेकर भारी तनाव हो गया है. यहां पुलिस पर भारी पथराव किया गया है. मौके से आगजनी की भी खबर आई है. मौके पर जिलाधिकारी संभल और एसपी संभल मौजूद हैं. इसी बीच मस्जिद का सर्वे भी पूरा हो चुका है. अब पुलिस भारी सुरक्षा के बीच सर्वे टीम को सुरक्षित स्थान पर लेकर गई है. इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई है.   

बता दें कि जब सर्वे टीम मस्जिद के अंदर मौजूद थी, तभी भीड़ भड़क गई और भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी. ऐसे में पुलिस भारी सुरक्षा के बीच सर्वे टीम समेत हिंदू पक्ष के विष्णु शंकर जैन को भी सुरक्षित स्थान पर लेकर गई है.  

DIG मुरादाबाद समेत एडीजी बरेली जोन संभल रवाना

बता दें कि हालातों की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. मौके पर डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज के साथ-साथ एडीजी जोन बरेली रमित शर्मा को भी रवाना कर दिया गया है. इसी के साथ 3 कंपनी पीएसी की भी तैनाती कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीजीपी प्रशांत कुमार ने ये कहा

इस पूरे मामले पर खुद डीजीपी प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है, मौके पर हालात पूरी तरह से काबू में हैं. जिन लोगों ने पत्थरबाजी की है, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कोर्ट के आदेश पर ही सर्वे किया जा रहा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT