1990 दंगों के समय…बुलंदशहर के सलमा हाकान में मिला मंदिर तो भागमल गौतम ने ये बताकर चौंकाया

मुकुल शर्मा

ADVERTISEMENT

Bulandshahr, Bulandshahr News, Bulandshahr Mandir, Bulandshahr Temple, UP News
Bulandshahr, Bulandshahr News, Bulandshahr Mandir, Bulandshahr Temple, UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में एक मंदिर मिलने का दावा हिंदू पक्ष ने किया है. इस सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मंदिर खुलवाने और मंदिर में पूजा-पाठ शुरू करनवाने की मांग की गई है.

दरअसल बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के मोहल्ला सलमा हाकान में मंदिर होने का दावा किया गया है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ का दावा है कि साल 1990 में खुरजा में दंगा हुआ था. तभी यहां के हिंदू लोग मोहल्ला छोड़ कर चले आए थे. फ़िलहाल इस जगह को लोग कूड़ेदान की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं. आरोप है कि मंदिर की जगह पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है.

भागमल गौतम ने ये बताया

इस पूरे मामले पर कैलाश भागमल गौतम (जाटव विकास मंच)  के अध्यक्ष ने बताया, ये मंदिर लगभग 50 साल पुराना है. यहां 5 हजार से अधिक दलित समाज के लोग रहते थे. साल 1990 में यहां दंगे हुए थे. दंगों के बाद सभी हिंदू ये इलाका छोड़कर चले गए. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये बोले एसडीएम

इस पूरे मामले पर एसडीएम खुर्जा दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया, खुर्जा में सलमा हाकान करके एक मोहल्ला है. यहां दोनों पक्षों में कोई विवाद नहीं है. शांति व्यवस्था बनी हुई है. जाटव समाज का मंदिर है. वह लोग सालों पहले यहां से चले गए. उस दौरान मूर्तियों को पास की नदी में विसर्जित कर दिया गया था. तभी से इमारत ऐसी ही खड़ी है. मामले को देखा जा रहा है.
 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT