DDU स्टेशन पर बड़ा बैग लेकर घूम रहे थे युवक, जीआरपी-RPF के जवानों ने किया चेक तो उड़ गए उनके होश
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदी के तस्करों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदी के तस्करों के एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो अवैध तरीके से चांदी की खेप लेकर वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहा था. पुलिस ने इन युवकों के पास से एक कुंतल 3 किलो और 119 ग्राम चांदी की सिल्लीयों के साथ-साथ 3 लाख 75 हजार की नगदी भी बरामद की है. जीआरपी के अनुसार बरामद की गई चांदी की कीमत 1 करोड रुपए से ज्यादा है. फिलहाल पुलिस में इस मामले में इनकम टैक्स और जीएसटी की टीम को भी सूचित कर दिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बैग से निकली एक करोड़ कीमत की चांदी
दरअसल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की जीआरपी और आरपीएफ की टीम स्टेशन पर रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान उनकी नजर इन तीन युवकों पर पड़ी जिनके पास ट्रॉली बैग और पिट्ठू बैग मौजूद थे.शक के आधार पर जब उनके सामानों की तलाशी ली गई तो जीआरपी और आरपीएफ के जवान हैरान रह गए. सभी बैग में चांदी की सिल्लीया भरी हुई थी. साथी साथ एक बैग में ₹375000 कैश भी मौजूद था. पुलिस ने जब इनसे चांदी और लकड़ी के बारे में पूछताछ की तो उनके पास चांदी और कैश से संबंधित किसी भी तरह काकोई कागजात मौजूद नहीं था.लिहाजा पुलिस ने इन तीनों युवको को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि चांदी की इस खेप को वह लोग बनारस से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. जीआरपी के अनुसार इन युवकों ने इससे पहले भी चांदी की तस्करी की थी. फिलहाल जीआरपी और आरपीएफ के साथ-साथ जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम इन तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नकदी भी बरामद
वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए जीआरपी के डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि, 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ क़ी टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 1-2 पर शौचालय के पास तीन युवक दिखाई दिए. शक्ति आधार पर उनके सामानों की तलाशी ली गई तो उसमें से एक कुंटल 3 किलो 119 ग्राम चांदी बरामद हुई. इसके साथ ही 375000 कैश भी बरामद हुए. इनसे पूछताछ की जा रही है और जीएसटी और इनकम टैक्स की टीम को भी सूचित कर दिया गया है. चांदी को लेकर यह लोग वाराणसी से पश्चिम बंगाल जा रहे थे.'
ADVERTISEMENT