बरेली के फैज रजा ने दे डाली बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ऐसी धमकी, मच गया हड़कंप

कृष्ण गोपाल यादव

ADVERTISEMENT

Dhirendra Krishna Shastri, Bareilly
Dhirendra Krishna Shastri, Bareilly
social share
google news

Bareilly: बागेश्वर वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. इस बार धीरेंद्र शास्त्री को उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले शख्त ने जान से मारने की धमकी दी है. बरेली के आंवला के रहने वाले फैज रजा नाम के शख्स ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का सर तन से जुदा करने की धमकी दी है. 

 

आरोपी ने बकायदा इसकी वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसके बाद वह वीडियो काफी वायरल हो गया है. जैसे ही यह मामला हिंदू संगठनों को पता चला, वह भड़क गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने पहुंच गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अशोभनीय फोटो भी हुआ वायरल

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक फैज ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का अशोभनीय फोटो भी बनाया है और उसे वायरल किया है. इसके साथ ही उसने धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी दी है. 

मामले का पता चलते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और वहां जाकर जमकर नारेबाजी करते रहे. पुलिस अधिकारियों ने हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं से मिलकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पहले भी बरेली से धमकी मिल चुकी है. कुछ समय पहले ही एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. अब फिर कुछ ऐसा ही मामला सामने आ गया है.

ADVERTISEMENT

आरोपी को खोज रही पुलिस

इस पूरे मामले पर पुलिस अधिकारी नीलेश मिश्रा ने कहा है कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. जिस युवक का नाम मामले में सामने आया है, उसका नाम फैज है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT