बरेली में जुआरियों ने पुलिसवालों को गिराकर मारा और ऐसा कर दिया हश्र, क्या-क्या हुआ सब जानिए
बरेली में जुआरियों ने पुलिसवालों पर हमला कर दिया और उन्हें गिराकर बुरी तरह मारा। जानिए इस घटना में क्या-क्या हुआ और पुलिसवालों की हालत कैसी है.
ADVERTISEMENT
Bareilly News: बरेली में दिवाली की रात बदमाश जुआरियों की टोली ने ऐसी दबंगई दिखाई है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. यहां जुआरियों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इतनी बुरी तरह से पुलिसवालों को मारा कि दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जुआरी कैसे पुलिसवालों को लाठी-डंडों से मार रहे हैं. इसमें एक पुलिसवाला मंदिर में छिपकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. हमले की खबर पाकर जब भारी पुलिसफोर्स मौके पर पहुंची, तो किसी तरह इन सिपाहियों की जान बचाई जा सकी. फिलहाल घायल पुलिसवालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जुआ होने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
यह पूरी घटना बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां जुआ होने की सूचना पर खाना प्रेम नगर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लोगों को खदेड़ने लगी, लेकिन कई जुआरियों ने पुलिस टीम पर अचानक से हमला कर दिया. उनके हाथ में जो आया उसी से वो पुलिसवालों को मारने लगे. इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स पुलिस के एक जवान को बुरी तरह से लाठी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है, तो दूसरा पुलिसकर्मी पास के ही मंदिर में खुद को सुरक्षित करने के लिए मशक्कत कर रहा है.
मंदिर में छिप कर बचाई जान
आपको बता दें कि यहां अचानक से आधा दर्जन से अधिक जुआरियों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता पुलिसकर्मी फंस चुके थे. आलम ऐसा रहा कि जिसको जहां जगह मिली वह जान बचाने के लिए भागने लगा. जुआरियों ने कई पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी. यहां पर छापा मारने के लिए बरेली की थाना प्रेम नगर पुलिस की चीता मोबाइल टीम पहुंची थी. सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ सेकेंड के इस वीडियो में एक महिला भी बीच में आती है और हमलावरों को रोकती है. वह पुलिस कर्मियों को बचाने में मदद करती है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जिन लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया है उनकी तलाश के लिए देर रात से ही जगह-जगह छापेमारी चल रही है. आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस अधिकारी को कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
ADVERTISEMENT