सीसामऊ में आधे घंटे पहले तक सुरेंद्र पत्नी संग कर रहे थे प्रचार फिर धमाके में हुई दोनों की मौत, जानें मामला

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

Kanpur News
Kanpur News
social share
google news

Kanpur News: कानपुर के सीसामऊ क्षेत्र में दीपावली के दिन हुए एक भयानक धमाके से इलाके में दहशत फैल गई. इस घटना में सुरेंद्र नामक व्यक्ति और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई. इस घटना के चलते आसपास के अन्य लोग भी घायल हुए, जिनका इलाज जारी है. खबर में आगे जानिए इस मामले को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

आधे घंटे पहले तक कर रहे थे प्रचार

घटना उस वक्त हुई जब सुरेंद्र अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर मोटरसाइकिल पर पहुंचे थे. पुलिस के अनुसार, उनके हाथ में एक छोटा सिलेंडर और कुछ सामान था. जैसे ही वे वहां पहुंचे, जोरदार धमाका हुआ, जिसमें सुरेंद्र का शरीर 10 फीट दूर जाकर गिरा. धमाके से आसपास के घरों के शीशे टूट गए और कई वाहनों में भी क्षति हुई. भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेश अवस्थी, जो इस क्षेत्र से उपचुनाव के लिए प्रत्याशी भी हैं उन्होंने बताया कि धमाके से कुछ समय पहले सुरेंद्र उनके साथ चुनाव प्रचार में था, और इस अप्रत्याशित घटना से वह बेहद स्तब्ध हैं. 

 

 

धमाके की वजह का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि घटनास्थल से पटाखे बरामद हुए हैं, जिसके कारण स्थानीय लोगों में चर्चा है कि संभवतः पटाखों के फटने से यह हादसा हुआ होगा. पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते ने मामले की जांच की है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने बताई अलग थ्योरी

कानपुर के डीपी ने बताया कि सुरेंद्र, बाजार से एक छोटा सिलेंडर लेकर लौट रहा था और ऐसा संदेह है कि इसी कारण से यह धमाका हुआ. फिलहाल, पुलिस और फॉरेंसिक टीम द्वारा मामले की गहराई से जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT