सीएम योगी बोले- जाति, क्षेत्र व भाषा के नाम पर बांटने वालों में रावण और दुर्योधन का डीएनए

भाषा

ADVERTISEMENT

CM Yogi in Gorakhpur
CM Yogi in Gorakhpur
social share
google news

CM Yogi Adityanath news: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वालों में 'रावण और दुर्योधन का डीएनए' है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में वनटांगिया गांव, जंगल तिनकोनिया नंबर तीन में वनवासियों के साथ दीपावली मनाई. वनग्राम में आयोजित दीपोत्सव के दौरान उन्होंने सामाजिक एकता के महत्व को दोहराया और जाति, क्षेत्र और भाषाई आधार पर समाज को बांटने वालों की निंदा की.  

सीएम आदित्यनाथ ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'कुछ लोग जाति के नाम पर बांटते हैं, तो कुछ क्षेत्र या भाषा के नाम पर, अराजकता फैलाते हैं. याद रखिए, जो तत्व बांट रहे हैं उनमें रावण और दुर्योधन का डीएनए काम कर रहा है.'

उन्होंने समाजवादी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, 'अगर हम ऐसी ताकतों के बहकावे में आ गए और उन्हें मौका दिया तो वे फिर वही करेंगे.... गुंडागर्दी, अराजकता, दंगे. वे बेटियों और बहनों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करेंगे. कहीं वे गरीबों की जमीन हड़प लेंगे, किसी व्यापारी का अपहरण कर लेंगे, किसी राहगीर को सड़क पर गोली मार देंगे, त्योहारों से पहले दंगे भड़का देंगे. 2017 से पहले ये लोग यही करते थे.'

अयोध्या में दीपोत्सव का नया विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार सुबह वनटांगिया गांव का दौरा किया और जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में 185 करोड़ रुपये की 74 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समुदाय से विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ सतर्क और एकजुट रहने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शांति भंग करने या महिलाओं के सम्मान को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले किसी भी व्यक्ति को कानून की पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, 'जो लोग हमारे त्योहारों के दौरान अराजकता भड़काते हैं उन्हें पता होना चाहिए कि इसके गंभीर परिणाम होंगे.' 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT