चंदौली: तेज धमाके से दहला PDDU जंक्शन का यात्री हॉल, मची अफरा-तफरी, सिरके की बोतल फटने से हुआ ब्लास्ट

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli News)जिले में स्थित दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के आखिरी हाल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक यात्री के रखे पिट्ठू बैग में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और इस धमाके से उस यात्री के सिर में चोट भी आई जिसके बैग में धमाका हुआ था. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वहां पर मौजूद सैकड़ों यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पैसेंजर हॉल में मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और जब जानकारी हासिल की तो धमाके के पीछे जो कारण सामने आया वह काफी हैरान करने वाला था. गुरुवार की तकरीबन  शाम7 बजे यह धमाका इस यात्री के पिट्ठू बैग में रखे हुए जामुन के सिरके की बोतल में हुआ था.

सिरके की बोतल फटने से हुआ ब्लास्ट

दरअसल, वाराणसी के फूलपुर के रहने वाले कमला प्रसाद सिंह नाम के एक यात्री दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से कोलकाता जाने के लिए ट्रेन पकड़ने दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आए थे. उन्होंने अपने बैग में खाने-पीने के सामान के साथ 2 लीटर की बोतल में जामुन का सिरका रखा हुआ था. और इसी सिरके में अचानक विस्फोट हो गया.अचानक इस हुए विस्फोट से जामुन के सिरके की बोतल का ढक्कन इतनी तेजी से पूरा और पास में ही बैठे दूसरे यात्री के आँख के पास टकरा गया. जिससे यह यात्री घायल हो गया और उसके आंख में काफी गंभीर चोट आ गई.

PDDU जंक्शन पर मची अफरा-तफरी

उधर जैसे ही इससे जामुन के सिरके की बोतल में विस्फोट हुआ पूरे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. लेकिन वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने लोगों को समझा-बुझाकर जानकारी दी कि कोई बड़ी घटना नहीं है बल्कि जामुन के सिरके की बोतल फट गई है जिसकी वजह से तेज आवाज हुई है. इसके बाद घायल यात्री को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मरहम पट्टी की गई. आशंका जताई जा रही है कि गर्मी की वजह से जामुन के सिरके से भरी बोतल में गैस बनी होगी इसी वजह से उसमें विस्फोट हो गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

RPF ने दी ये जानकारी

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि, ‘डीडीयू जंक्शन के मेन हॉल स्थित हेल्प डेस्क पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के आरक्षी ने सूचना दिया कि हेल्प डेस्क के पास बैठे एक यात्री नाम कमला प्रसाद सिंह, उम्र निवासी ग्राम भरथरा, घम्हापुर, थाना फुलपुर, जिला वाराणसी(उत्तर प्रदेश), समान्य टिकट संख्या URF 34747874 के अनुसार डीडीयू से हावड़ा के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आया था.जिसके पास एक पिट्ठू बैग में खाने पीने के समान के अलावा दो लीटर का प्लास्टिक बोतल में जामुन का सिरका रखा था.जामुन का सिरका रखे उक्त बोतल अचानक तेज आवाज के साथ फट गया और ढक्कन तेजी से उड़कर बगल में बैठे व्यक्ति के दाहिने आँख के उपर लग गया है.जिससे आंख में काफी चोट लग गई. इसके बाद इस डायरेक्टरी को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मरहम पट्टी कराई गई.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT