शाइस्ता को फॉर्च्यूनर से लेकर भागा था गुड्डू बमबाज, इस कार ने अतीक के परिवार में कराई थी लड़ाई!
Shaista Parveen News: प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद…
ADVERTISEMENT
Shaista Parveen News: प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इस हत्याकांड के बाद से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का पूरा परिवार बर्बाद हो गया. खुद अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई. अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हो गया और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन (50 हजार रुपये की इनामिया) लगातार फरार चल रही है. इसके अलावा अतीक का खासम खास गुर्गा गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू बमबाज भी फरार है.
वहीं, इस बीच प्रयागराज पुलिस को गुड्डू मुस्लिम से जुड़ीं कुछ चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. ये जानकारियां जहां गुड्डू मुस्लिम की एकतरफा मोहब्बत का खुलासा कर रहीं हैं. दूसरी तरफ अतीक के घर में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा था, इस बात की तस्दीक भी कर रही हैं.
लग्जरी कार से फरार हुआ था गुड्डू
उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज से लग्जरी कार में सवार होकर फरार हो गया था. इस दौरान गुड्डू झांसी पहुंचा था. बताया जा रहा है कि गुड्डू झांसी में कुछ दिन तक रुका था. इसके बाद वह दोबारा उसी कार से प्रयागराज पहुंचा था. जानकारी के अनुसार फिर शाइस्ता को फॉर्च्यूनर कार से लेकर गुड्डू प्रयागराज से झांसी पहुंचा था. पुलिस ने प्रयागराज से गुड्डू मुस्लिम की कार बरामद कर ली थी.
कार को लेकर शाइस्ता और जैनब में थी रार!
आपको बता दें कि जिस फॉर्च्यूनर में शाइस्ता और गुड्डू सवार होकर भागे थे, वो कार अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर ने गिफ्ट की थी. बिल्डर ने शाइस्ता और अशरफ की पत्नी को वो कार गिफ्ट में दी थी. गिफ्ट को लेकर अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई की पत्नी जैनब आपस में भिड़ गईं थीं. दरअसल, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर ने अशरफ की बीवी जैनब को फॉर्च्यूनर के लेटेस्ट मॉडल की कार दी थी, जबकि शाइस्ता को नॉर्मल मॉडल की कार दी थी. इसी बात को लेकर शाइस्ता और जैनब के बीच झगड़ा हुआ था जिसे गुड्डू ने शांत करवाया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गुड्डू को चाचा कहते थे अतीक के बच्चे
जानकारी मिली है कि माफिया अतीक के बेटे गुड्डू को चाचा कहते थे. जबकि शाइस्ता गुड्डू पर सबसे ज्यादा भरोसा करती थी. पूरा काम और बिजनेस शाइस्ता गुड्डू मुस्लिम के जरिए उसके साथ मिलकर ही चला रही थी, जबकि अतीक जेल से इंस्ट्रक्शन देता था. प्रयागराज पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने बताया कि उन्हें पूरा शक है कि शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम एक साथ फरारी काट रहे हैं.
प्रयागराज से खत्म हुआ अतीक नाम का चैप्टर!
वो कहते हैं न कि माफियागिरी और गुंडई कितनी भी बड़ी हो जाए, उसका एक न एक दिन अंत जरूर होता है. इस बात को तो खुद अतीक ने भी माना था कि उसकी माफियागिरी अब खत्म हो गई थी. मगर उसे यह नहीं पता था कि उमेश पाल की हत्या के बाद उसका पूरा साम्राज्य नष्ट हो जाएगा और परिवार बर्बाद. आपको बता दें कि अतीक और उसके भाई अशराफ की हत्या की जा चुकी है. उसके तीसरे नंबर के बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई है. पत्नी शाइस्ता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है और वह फिलहाल फरार चल रही है. असद से बड़े दो बेटे जेल में हैं और दो छोटे बेटे बाल गृह में बंद हैं. असद के गुर्गों को पुलिस गिरफ्तार करने में लगी है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि प्रयागराज से अब अतीक नाम का चैप्टर अपने अंत की तरफ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT