UP की अधिकारी ज्योति और उनके पति के विवाद की कहानी वायरल, जानें किस मोड़ पर पहुंचा संबंध
Jyoti Maurya News: पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर…
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya News: पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ केस भी दर्ज करवाएं हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं, दोनों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने के साथ-सतह मीम्स बना रहे हैं.
सोशल मीडिया पर चल रहा ये सब
आपको बता दें कि बरेली के सेमेखेड़ा स्थित शुगर मिल में GM के पद पर तैनात ज्योति मौर्य और प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी आलोक कुमार के विवाद का मामला सोशल मीडया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
इन दिनों प्रयागराज के सोशल मीडिया पर कई बातें वायरल हैं. उन वायरल बातों में आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या सीधे तौर पर तो शामिल नहीं है लेकिन उसी आधार पर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. कुछ लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि हमें ‘आलोक मौर्या नहीं बनना, तो कुछ कह रहे हैं कि हमें हीरा ठाकुर नहीं बनना.’ वहीं, सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा कि ‘मैं अपनी पत्नी को यूपीपीएससी की तैयारी करवा रहा था, लेकिन आलोक का हाल देखकर मैंने अपनी पत्नी को वापस बुला लिया है.’ सोशल मीडिया पर यह भी लिखा गया है कि ‘136 महिलाएं यूपीपीएससी की तैयारी कर रही थीं. उनके पति ने वापस बुला लिया है.’
Khud Ko Heera Thakur Samjh Raha Tha 🤣 pic.twitter.com/HpNWIOo68c
— Sufiyan (@ishaikhsufiyan) June 24, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
This is exactly what I was talking about 👍#JyotiMaurya #AlokMaurya https://t.co/O0Ev45s6ly pic.twitter.com/rDi28Z3Gwd
— Sankshipta 🇮🇳 (@d_patrioticgirl) July 3, 2023
क्या है इस वायरल दावे का सच?
यूपी तक ने इस बात की जमीनी हकीकत जानने के लिए कोचिंग संस्थानों में जाकर जांच-पड़ताल की. यहां कुछ और ही कहानी नजर आई. जांच के बाद 135 महिलाओं को उनके पति द्वारा वापस बुलाने के दावे की कोई पुष्टि नहीं हो सकी.
ADVERTISEMENT
प्रयागराज की एक महिला ने कहा, “पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है. मेरे पति मुझ पर विश्वास करते हैं. मुझे खुद को कोचिंग लेने आते हैं और छोड़ने जाते हैं. सोशल मीडिया पर झूठी बातें चल रही है, उनमें कोई सत्यता नहीं है.’
कोचिंग करने वाले और लोगों ने भी कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल बातें बिल्कुल झूठी हैं. जो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा है वह सब गलत है. कई साल से अपनी यूपीपीसीएस और यूपीएससी की कोचिंग चला रहे ओम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि ‘जो भी सोशल साइट्स पर चल रहा है वह सब गलत है और ये सब बातें बेबुनियाद और झूठी हैं.’
ज्योति मौर्य ने यूपी तक से बातचीत में ये कहा
ज्योति मौर्य ने कहा, “यह मेरा एकदम निजी मामला है. मैंने अपनी जिंदगी के कई साल इस रिश्ते को दिए हैं. मेरे इमोशंस जुड़े हैं इस रिश्ते से. इनकी कद्र की जाए, इन्हें तार-तार न किया जाए. यह एक मैट्रिमोनियल केस है. मुझे जो कुछ कहना होगा कोर्ट में कहूंगी. मुझ पर जो आरोप लग रहे हैं, उसकी जांच चल रही है.
ADVERTISEMENT
ज्योति के पति का है ये आरोप
आलोक मौर्य ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात अधिकारी के साथ संबंध हैं और उन्होंने उस शख्स के साथ मिलकर आलोक की हत्या की साजिश रची. आलोक ने शिकायत में कुछ वॉट्सऐप चैट का भी जिक्र किया है.
ADVERTISEMENT