खुद को बचाने के लिए अतीक ने गुड्डू मुस्लिम के सहारे रचा था फाइनल प्लान, पर कोई दे गया दगा!

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के हत्याकांड की जांच पुलिस कर रही है. इसी बीच पुलिस ने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों की मानें तो अतीक अहमद ने पुलिस अभिरक्षा के दौरान अपने ऊपर हमला करवाने की साजिश रची थी. अतीक को लगता था कि अगर उसपर हमला हुआ तो उसकी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया है कि अतीक को अपनी सुरक्षा की चिंता थी. अतीक को लगता था कि अगर पुलिस अभिरक्षा के दौरान उसपर हमला हो गया तो उसकी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी. फिर न ही पुलिस उसका एनकाउंटर कर पाएगी और न ही कोई बाहरी उसपर हमला कर पाएगा.

ये थी साजिश

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया है कि अतीक ने अपने ऊपर प्रयागराज में ही हमले की साजिश रची थी. अतीक के ऊपर ये हमला प्रयागराज में ही किया जाता. साजिश के तहत अतीक के आस-पास गोलियां चलती, बम फेंके जाते. मगर ये सभी इस तरह से होता कि इसमें अतीक अहमद को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. जांच में सामने आया है कि हमला होने के बाद अतीक अपनी सुरक्षा का मुद्दा बनाता और उसकी सुरक्षा बढ़ा दी जाती. इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अतीक ने बमबाज गुड्डू मुस्लिम का सहारा भी लिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मुस्लिम युवाओं को आतंकी संगठन से जोड़ते थे अतीक-अशरफ? बदले में पकिस्तान से मिलता था ये इनाम

गुड्डू मुस्लिम को दी हमले की जिम्मेदारी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को इस बात का भी पता चला है कि अतीक ने अपने ऊपर हमला करवाने की पूरी जिम्मेदारी गुड्डू मुस्लिम को दी थी. बता दें कि बमबाज गुड्डू मुस्लिम पुलिस की पकड़ से अभी तक फरार है.

पुलिस का कहना है कि अतीक पर हमला करने के लिए पूर्वांचल के कुछ शातिर अपराधी प्रयागराज तक पहुंच चुके थे. मगर इसी दौरान अतीक और अशरफ पर जानलेवा हमला हो गया और उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

अतीक पर हमला करने के लिए प्रयागराज आए अपराधियों के बारे में अब पुलिस जानकारी जुटा रही है. जिससे इनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर सके.

ये भी पढ़ें: जब अतीक ने गवाही रोकने के लिए कोर्ट में करवाई थी हड़ताल, STF चीफ अमिताभ यश ने किया बड़ा खुलासा

2002 में भी अतीक ने करवाया था अपने ऊपर हमला

इस पूरे मामले पर पुलिस का यह भी कहना है कि साल 2002 में अतीक अहमद ने ठीक ऐसा ही हमला अपने ऊपर करवाया था. इस हमले में अतीक को चोटे आई थी. पुलिस के मुताबिक, जांच में सामने आया था कि वह हमला भी अतीक ने खुद अपने ऊपर करवाया था.

ADVERTISEMENT

पुलिस अभिरक्षा में ही हुई थी अतीक की हत्या

मालूम हो कि अतीक और उसके भाई अशरफ की पुलिस अभिरक्षा के दौरान ही गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. ये हमला उस वक्त हुआ जब अतीक और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी. तभी मीडियाकर्मी बनकर आए शूटर्स ने अतीक और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT