प्रयागराज: नोएडा के श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित
नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. श्रीकांत त्यागी ने गैंगस्टर के केस में…
ADVERTISEMENT
नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है. श्रीकांत त्यागी ने गैंगस्टर के केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी थी. इस पर कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है.
चूंकि श्रीकांत त्यागी को 3 मामलों में गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत से पहले ही जमानत मिल चुकी है. श्रीकांत त्यागी की ओर से सीनियर एडवोकेट जीएस चतुर्वेदी और अधिवक्ता अमृता राय मिश्रा ने पक्ष रखा. जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच में सुनवाई के फैसला रिजर्व हो गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों नोएडा की ग्रांड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद श्रीकांत को गिरफ्तार किया गया था. मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रीकांत के खिलाफ गैंगस्टर कानून तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
त्यागी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 419 (भेष बदलकर धोखाधड़ी), धारा-420 (धोखाधड़ी), धारा-482 (गलत संपत्ति पहचान) के तहत दर्ज किया गया है. धारा-482 के तहत मामला उनकी कार पर उत्तर प्रदेश के विधायकों के वाहन के लिए निर्धारित स्टीकर और सरकारी चिह्न लगे होने के आरोप में दर्ज किया गया.
आपको बता दें कि 16 अगस्त को गौतमबुद्ध नगर जिले की एक अदालत ने धोखाधड़ी के एक मामले में त्यागी की जमानत अर्जी खारिज की थी. हालांकि, अदालत ने नोएडा से फरार होने के बाद श्रीकांत को शरण देने के मामले में उसके दो सहयोगियों को जमानत दे दी थी.
एक अन्य मामले में अदालत ने त्यागी के अन्य 6 सहयोगियों को भी जमानत दे दी जिनपर नोएडा सेक्टर 93बी की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में छह अगस्त को कथित तौर पर जबरन घुसने का आरोप था.
ADVERTISEMENT
श्रीकांत की पत्नी से मिलने के बाद सपा डेलिगेशन ने कहा- त्यागी समाज BJP से पूरी तरह खफा है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT