रामपुर का परिवार 2 सालों से फंसा हुआ है पाकिस्तान में, अब PM मोदी से गुहार, क्या हुआ इनके साथ?

आमिर खान

ADVERTISEMENT

Rampur
Rampur
social share
google news

UP News: रामपुर का एक परिवार पाकिस्तान में फंस गया है. वह भारत वापस आने की हर तरह से कोशिश कर रहा है. मगर उसे कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है. रामपुर में मौजूद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. अब परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. 

जानिए ये पूरा मामला

रामपुर में एक व्यक्ति ने पाकिस्तानी युवती से साल 2007 में शादी की. वह उसे अपनी पत्नी बनाकर रामपुर ले आया. पत्नी को भी लॉन्ग टर्म वीजा मिल गया और तब से ही वह उसके साथ रह रही थी. इस बीच उनके 3 बच्चे भी हुए. सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था. दरअसल पाकिस्तानी महिला के भाई का निकाह होना था. ऐसे में महिला अपने पति और तीनों बच्चों के साथ अपने भाई के निकाह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान चली गई. मगर अब पाकिस्तान में जाकर ये पूरा परिवार फंस गया है. 

बता दें कि महिला को पाकिस्तान में फंसे अब करीब 2 साल हो गए हैं. रामपुर में मौजूद परिवार वाले अपने बेटे-बहू और बच्चों की याद में तड़प रहे हैं. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी तरफ पाकिस्तान में बैठा रामपुर का युवक, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत आने की पूरी कोशिश कर रहा है. मगर कोई सफलता हाथ नहीं लग रही है. ऐसे में अब परिवार ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2 दिन पड़ गए भारी

रामपुर निवासी माजिद हुसैन की शादी पाकिस्तान निवासी ताहिर जबीन से हुई थी. साल 2022 में ताहिर जबीन अपने भाई की शादी में अपने पति और तीनो बच्चों के साथ वीजा पर मायके पाकिस्तान गई, लेकिन किसी कारण से वीजा के दो दिन निकल गए, जिससे वीजा रद्द हो गया. ये 2 दिन ऐसे भारी पड़े की उसकी भरपाई 2 साल में भी नहीं हो पाई है. परिवार को फिर से वीजा नहीं मिल रहा है और पूरा परिवार पाकिस्तान ही फंसा रह गया है.  

‘मेरे बच्चे अपने वतन वापस आ जाए’ 

पाकिस्तान में फंसे माजिद की मां फमीदा का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी पाकिस्तान से की थी. बहू अपने भाई के निकाह में 3 महीने का वीजा लेकर अपने पति और तीनों बच्चों को लेकर पाकिस्तान गई थी. मगर सभी वहां फंस गए हैं. अब उनका वीजा नहीं लग रही है. परिवार को यहां वापस आने की इजाजत नहीं मिल रही है. हम सरकार से गुहार लगाते हैं कि हमारे बच्चों को वापस ले आए. मैं यह चाहती हूं कि मेरा बेटा, बहू और तीनों पोतें सब अपने वतन वापस आए.
 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT