आजमगढ़: अस्पताल में मरीज पर हक की लड़ाई, पत्नी और प्रेमिका भिड़ीं, हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

राजीव कुमार

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

आजमगढ़ में घायल पति पर हक जमाने उसकी प्रेमिका भी पहुंच गई. फिर क्या था, पत्नी और प्रेमिका के बीच घूंसे और लात चले. जमकर गाली-गालौच हुआ. लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया. कई घंटों तक ये हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. दोनों घायल शख्स पर अपने हक की बात कर रही थीं. मौके पर काफी भीड़ इकट्‌ठा हो गई. अस्पताल स्टाफ के बीच-बचाव से मामला कंट्रोल हो पाया.

आजमगढ़ मंडली जिला अस्पताल में घायल पति की देखरेख करने पहुंची पत्नी और प्रेमिका के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया. पत्नी का कहना है कि 8 साल से वह मुझे छोड़कर मुंबई चले गए थे. सूचना पर सेवा करने पहुंची हूं. जबकि प्रेमिका का कहना है कि पत्नी से कोर्ट में विवाद चल रहा है. वह मेरे साथ मुंबई में रहते हैं. इस पर हक मेरा है.

इस हाई वोल्टेज ड्रामे की चर्चा इसलिए लोगों में है क्योंकि घायल पति के इलाज के दौरान सेवा करने के लिए जहां पत्नी अपना हक जमा रही है तो वहीं प्रेमिका भी अपना दायित्व समझ कर फर्ज निभाने आई है. इसी बात को लेकर दोनों में तू-तू मैं-मैं से शुरू हुई बात गाली-गलौच और मारपीट में बदल गई. अस्पताल में मौजूद लोगों ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जानिए पूरा मामला

पूरा प्रकरण बिलरियागंज थाना के सेठारी गांव का है. यहां के निवासी कन्हैया पासवान की शादी 15 वर्ष पूर्व महाराजगंज के आराजी देवारा नैनिजोर गांव निवासी संगीता पासवान से हुई थी. जिससे एक पुत्र और पुत्री हैं. 8 वर्ष पहले कन्हैया का गांव की युवती विद्या से प्रेम संबंध बन गए. जिसके बाद कन्हैया और विद्या दोनों घर से मुंबई भाग गए. वहीं पर अपना कारोबार करने लगे. इधर दोनों के भागने की सूचना पर पत्नी संगीता ने बहुत कोशिश की, लेकिन कन्हैया वापस घर नहीं लौटा.

मजबूर होकर संगीता ने कोर्ट के माध्यम से पति पर खर्चे देने का मुकदमा भी दाखिल कर दिया. जिसपर कोर्ट ने पति को खर्चा देने का आदेश दे दिया. इन्हीं सब पर पंचों की सुनवाई और कोर्ट प्रोसीडिंग के दौरान आए पति कन्हैया सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. जिसे मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

ADVERTISEMENT

सूचना पाकर पत्नी और प्रेमिका मौके पर पहुंच गईं. दोनों का आमना-सामना होते ही विवाद पति पर हक जमाने का होने लगा. देखते ही देखते बवाल बढ़ गया. घायल पति कन्हैया का कहना है कि उसकी पत्नी उसे 8 साल पहले मारपीट हुई थी. जिसकी वजह से वह उसे छोड़कर चला गया. तो वहीं पत्नी का कहना है कि 15 साल से हम शादी करके उनके बच्चों को पाल रहे हैं. घर परिवार के लोग हमारा साथ नहीं दे रहे हैं. अब जब सामने मामला आया है तो सामने ही तय हो जाए.

आजमगढ़: रामलीला मंच पर ऐसा डांस? वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने दिए जांच के आदेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT