हरदोई: अलग-अलग जाति होने के चलते नहीं हो पाए एक, तो प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दे दी जान
उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने पेड़ की एक डाल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, दोनों अलग-अलग गांव के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi News) जिले में प्रेमी-प्रेमिका ने पेड़ की एक डाल से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल, दोनों अलग-अलग गांव के रहने वाले थे और दोनों की जाति भी अलग थी. दोनों एक दूसरे के साथ जीना चाहते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिवार इसके लिए राजी नहीं थे.
लिहाजा दोनों ने पेड़ में एक ही फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. एक साथ किशोर उम्र के प्रेमी युगल की आत्महत्या की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
यह मामला हरदोई जिले के टड़ियावां इलाके के अजीजपुर गांव का है. दरअसल, फांसी लगाने वाला 20 वर्षीय युवक शोभित गांव में अपने ननिहाल में रह रहा था. वह इंटर पास कर चूका था और वो हरियावा थाने के मरई गांव का रहने वाला था और पासी बिरादरी से ताल्लुक रहता था. उसका मरई गांव में अपने ननिहाल में रह रही ठाकुर समुदाय की 17 साल एक किशोरी से प्रेम संबंध था. दोनों अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते थे लेकिन दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई थी.
मगर सामाजिक बाधा के कारण दोनों के परिवार उनकी शादी को लेकर राजी नहीं थे. पारिवारिक कारणों से जब दोनों एक दूसरे के नहीं हो सके, तो उन्होंने एक साथ मरने का फैसला कर लिया और एक ही डाल से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
बताया जा रह है कि शोभित कल बाइक से अपनी प्रेमिका को लेकर अपने ननिहाल पहुंचा था और सड़क के किनारे बाइक खड़ी करके लड़के ने लड़की के दुपट्टे से तो लड़की ने लड़के से अंगौछे से एक ही डाल में लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जंगल में पेड़ में एक साथ शव होने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आनन-फानन मामले की सूचना इलाका पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को उतरवा कर जब उसकी तलाशी ली तो एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें दोनों ने सुसाइड करने के बात लिखी है. पुलिस ने उनके शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामले को लेकर हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि दोनों लड़का और लड़की का आपस में प्रेम संबंध था. इन लोगों के द्वारा किन्हीं कारणों से टड़ियावां क्षेत्र में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली गयी. सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सुसाइड करने की बात लिखी गयी है.
हरदोई: युवक ने सुसाइड कर पुलिस और पत्नी को बताया जिम्मेदार, जानिए सुसाइड नोट में क्या है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT