कैसा दिखता है PCS ज्योति मौर्य का वाराणसी स्थित मायका? यहां देखें एक्सक्लूसिव Photos
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले…
ADVERTISEMENT
Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मामले में अब रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पति-पत्नी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला बदस्तूर जारी है. दरअसल, PCS अधिकारी ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. साल 2010 में दोनों की शादी हुई थी. वहीं, इस बीच यूपी तक की टीम ने ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य से खास बातचीत कर मामले की अधिक जानकारी हासिल करने कोशिश की. साथ ही इस दौरान यूपी तक की टीम ने ज्योति मौर्य के मायके की कुछ एक्सक्लूसिव तस्वीरें भी अपने कैमरे में कैद कीं.
आपको बता दें कि ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य की शादी का साल 2010 का कार्ड वायरल हो गया है. इसमें आलोक के नाम के साथ ग्राम पंचायत अधिकारी लिखा हुआ है. ऐसे में यह सवाल खड़ा होता है कि क्या आलोक ने शादी के वक्त से ही भ्रामक और गलत जानकारी देकर ज्योति से शादी की थी? इस सवाल का जवाब जानने के लिए यूपी तक की टीम PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के निवास स्थान वाराणसी के चिरईगांव पहुंची. वहां यूपी तक की टीम को ज्योति के पिता ने बताया,
“शादी के वक्त वर पक्ष से यह जानकारी दी गई थी कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी वर पक्ष की तरफ से छापा गया, जबकि आज आलोक चीख-चीखकर कह रहा है कि मैं ग्राम पंचायत अधिकारी नहीं हूं, बल्कि चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी हूं, सफाईकर्मी हूं. इतने बड़े सब धोखेबाज निकले हैं.”
उन्होंने आगे बताया कि जब शादी ही झूठ के बुनियाद पर खड़ी हो तो क्या ऐसे व्यक्ति के साथ निभाया जा सकता है? इतना ही नहीं PCS अधिकारी ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के बड़े भाई अशोक मौर्य को अध्यापक दिखाया गया है, जबकि वह भी सफाईकर्मी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पारसनाथ से जब पूछा गया कि क्या सफाईकर्मी होना गुनाह है और क्या यहीं विवाद की जड़ है? तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी विवाद की जड़ नहीं है. जड़ यह है कि इन लोगों ने झूठ क्यों बोला, इतना बड़ा धोखा क्यों दिया?
जब ज्योति के पिता पारसनाथ से पूछा गया कि उन्हें कब पता चला कि आलोक सफाईकर्मी है? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि ज्योति के PCS अधिकारी बनने के बाद पता चला. उसके बाद भी ज्योति ने कहा जो भी हो, जैसे भी हो. जब उनसे पूछा गया कि ज्योति ने आलोक को नौकरी छोड़ने के लिए भी कहा था क्या? तो वे उठकर चल दिए और आगे बोलने से मना कर दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT