अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं…अंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान पर ये बोले अखिलेश यादव 

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav News, Samajwadi Party, UP News, Amit Shah, UP Politics, UP News, अखिलेश यादव, सपा, यूपी न्यूज, अमित शाह
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
social share
google news

UP News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर खूब सियासत हो रही है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस मामले पर भाजपा सरकार को घेर रह हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भी इस मामले पर बयान सामने आया है.  

अखिलेश यादव ने कहा है कि ये सिर्फ बाबासाहब का अपमान नहीं बल्कि उनके दिए संविधान का भी अपमान है. ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है.

क्या बोले अखिलेश यादव?

सोशल मीडिया X पर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएँगे. आज जो हुआ वो सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है. ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपाइयों के मन में कटुता भरी हुई है- अखिलेश यादव

सपा मुखिया ने आगे लिखा,  देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है. भाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है. घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय!! घोर आपत्तिजनक! 

अपने बयान पर ये बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी टिप्पणी को लेकर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर जनता के सामने बहुत छोटा सा भाग काट कर रखा और भ्रांति फैलाने का प्रयास किया. तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर समाज में झूठ फैलाना कांग्रेस की पुरानी आदत है. अमित शाह ने आगे कहा, मैं उस पार्टी और उस संस्कृति से आता हूँ, जो स्वप्न में भी बाबासाहेब और उनके विचारों का अपमान नहीं कर सकती. गृह मंत्री ने कांग्रेस पर सियासी हमला करते हुए कहा, संविधान पर चर्चा के बाद जब कांग्रेस का अंबेडकर जी, आरक्षण और संविधान विरोधी चेहरा देश के सामने आया, तब कांग्रेस ने सच को तोड़-मरोड़कर समाज में भ्रांति फैलाने का काम शुरू कर दिया.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT