सबसे कम दिल्ली जाता हूं तो मंथरा वाला काम…विधानसभा में मंत्री AK शर्मा CM योगी का नाम ले ये बोले

यूपी तक

ADVERTISEMENT

ak sharma, pm modi close aid ak sharma, ak sharma over cm yogi, up cabinet minister ak sharma, एके शर्मा, पीएम मोदी के करीबी एके शर्मा, सीएम योगी, यूपी कैबिनेट मंत्री एके शर्मा, एके शर्मा योगी, ओम प्रकाश सिंह
यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा.
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है तो सपा ने भी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विधानसभा में बोलते हुए कुछ ऐसा बोल दिया, जो अब खूब चर्चाओं में आ गया. 

दरअसल पूर्व में गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी रहे एके शर्मा ने विधानसभा में बोला कि वह सबसे कम दिल्ली जाने वाले नेता हैं. ऐसे में उनके और मुख्यमंत्री के बीच मंथरा वाला काम ना किया जाए. 

क्यों दिया एके शर्मा ने ये बयान?

दरअसल सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बिजली की समस्याओं को उठाते हुए बिजली मंत्री एके शर्मा पर तंज कसा था. इसका जवाब देते हुए मंत्री एके शर्मा ने कहा, ओमप्रकाश जी को पता नहीं कि मैं सबसे कम दिल्ली जाने वाला नेता हूं. ये मंथरा वाला काम हमारे और मुख्यमंत्री के बीच नहीं किया जाए. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

'हम जो भी करते हैं वो सीएम के आशीर्वाद से करते हैं'

एके शर्मा ने आगे कहा, हम जो भी करते हैं, वह मुख्यमंत्री के आशीर्वाद और निर्देश से करते हैं. उनका मार्गदर्शन मिलता है. प्रधानमंत्री जी से हम दोनों को मार्गदर्शन मिलता है. मैं जो भी करता हूं, उसमें मुख्यमंत्री की सहमति होती है. बिना उनकी सहमति से कुछ नहीं होगा. 

गुजरात का नाम लेकर सपा विधायक ने कसा था तंज

विधानसभा में सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह ने बिजली मंत्री एके शर्मा पर तंज कसा था. उन्होंने विधानसभा में कहा था कि ये ऊपर से आए हुए लोग हैं. जो बिजली मंत्री हैं, उनकी गलती नहीं है. दरअसल पूरी जवानी गुजरात में दी. अब ये हम लोगों को तंग करने के लिए यहां चले आए. जब आपका चेहरा इतना सुंदर है तो आप क्यों काम अच्छा नहीं करते हैं. 

ADVERTISEMENT

सपा विधायक ने तंज कसते हुए आगे कहा था. बिजली मंत्री जब चुनाव लड़ेंगे तो पता चलेगा. ये ऊपर वाले लोग हैं. आप मुख्यमंत्री से बात करिए और कुछ अच्छा काम करिए. हमें पता है कि आपकी वकालत कहीं और से है. फिलहाल विधानसभा में मंत्री एके शर्मा ने जो कहा है, वह चर्चाओं में बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT