प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन लिखे बैग पर ये क्या बोल गए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ!
CM Yogi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फलस्तीन’ लिखा हुआ था. इस मामले पर सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ADVERTISEMENT
CM Yogi on Priyanka Gandhi: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा फलस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए सोमवार को एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फलस्तीन’ लिखा हुआ था. प्रियंका की ओर से उठाए गए इसे कदम की खूब चर्चा है. इसपर कई तरह की प्रतिक्रियां भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपना बयान दे दिया है. अपनी प्रतिक्रिया में सीएम योगी ने बिना नाम लिए प्रियंका पर जमकर निशाना साधा.
सीएम योगी ने मंगलवार को प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा, "कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं. निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है."
सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के कई राजनीतिक मायने हैं. उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के 'फलस्तीन' लिखे बैग पर तंज कसते हुए खुद को विकास और रोजगार से जोड़ने की कोशिश की है. सीएम योगी ने प्रियंका के प्रतीकात्मक कदम के विपरीत यूपी के युवाओं को इजराइल भेजने की बात कही, जहां उन्हें रोजगार और अच्छी सुविधाएं मिल रही हैं. इसके जरिए उन्होंने विपक्ष पर केवल प्रतीकात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया, जबकि अपनी सरकार को युवाओं के विकास और रोजगार के अवसरों से जोड़ा. यह बयान बीजेपी की विदेश नीति के समर्थन और कांग्रेस की आलोचना का संकेत देता है.
गौरतलब है कि प्रियंका कई मौकों पर गाजा में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं. उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फलस्तीन) लिखे होने के साथ फलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे.
प्रियंका ने कही ये बात
भाजपा नेताओं द्वारा इस हैंडबैग का मुद्दा उठाने के बारे में पूछे जाने पर, प्रियंका गांधी ने कहा, "उन्हें बताएं कि उन्हें बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों - हिंदुओं और ईसाइयों - पर हो रहे अत्याचारों के बारे में कुछ करना चाहिए. बांग्लादेश सरकार से बात करें और इन्हें रोकें." मालूम हो कि नई दिल्ली में फलस्तीनी दूतावास प्रमुख आबिद अलरजाक अबू जाजर ने पिछले हफ्ते प्रियंका गांधी से मुलाकात कर कांग्रेस नेता को केरल के वायनाड से उनकी हालिया चुनावी जीत पर बधाई दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT