गोरखपुर: बच्ची के शरीर पर हैवानियत देख कांप जाएगी रूह, आरोप- मां ने गर्म चाकू से दिया दंड
गोरखपुर जिले में गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर पुलिस के सामने 5 साल की एक ऐसी बच्ची पहुंची जिसके शरीर पर जख्मों को देख रूह कांप…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर जिले में गीडा थानाक्षेत्र के कालेसर पुलिस के सामने 5 साल की एक ऐसी बच्ची पहुंची जिसके शरीर पर जख्मों को देख रूह कांप गई.
बताया जा रहा है कि मासूम की मां ने चाकू गर्म कर उसके शरीर पर दागा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आरोपी मां ने शरीर पर एक-दो जगह नहीं बल्कि पूरे 17 जगह दागा है जिससे जगह-जगह फफोले बन गए हैं.
मासूम का पिता अपनी पत्नी के करतूत के खिलाफ खुद थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया है.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि बच्ची स्कूल नहीं गई तो नाराज मां ने सबक सिखाने के लिए दंड दिया.
आरोपी थाने में अपना मुंह छुपाते और रोते ही नजर आई.
ADVERTISEMENT
घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में ले लिया है और विधिक कार्रवाई कर रही है.
यहां क्लिक करके पढ़िए मासूम के साथ हैवानियत की पूरी खबर
ADVERTISEMENT