खतौली में ‘कमल पर भारी पड़ा नल’, RLD के मदन भैया ने BJP की राजकुमारी सैनी को दी शिकस्त
UP By Election 2022: खतौली उपचुनाव (Khatauli By Election Results Live) में भाजपा को करारा झटका लगा है. यहां गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया ने जीत…
ADVERTISEMENT
UP By Election 2022: खतौली उपचुनाव (Khatauli By Election Results Live) में भाजपा को करारा झटका लगा है. यहां गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया ने जीत हासिल की है. बता दें समाजवादी पार्टी और रालोद उम्मीदवार मदन भैया शुरू से आगे चल रहे थे. मदन भैया ने 22,165 वोटों से भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को हरा दिया है.
शुरुआती रुझानों से ही गठबंधन उम्मीदवार मदन भैया ने भाजपा उम्मीदवार पर बढ़त बनाई रखी. 26वें राउंड के बाद मदन भैया को जहां 95970 वोट मिले थे तो वहीं भाजपा उम्मीदवार राजकुमारी सैनी को 74216 वोट मिले थे.
UP Election News: बता दें कि भाजपा के विधायक विक्रम सिंह सैनी को कोर्ट द्वारा 2 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द हो गई थी. विधानसभा सदस्यता रद्द होने के बाद खतौली सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कॉउंटिंग के बीच सपा ने ट्वीट कर कहा, “रामपुर में प्रशासन और पुलिस के अत्याचार के बावजूद समाजवादी पार्टी आगे.”
आपतो बता दें कि इस सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. भाजपा की तरफ से पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को मैदान में उतारा गया था. तो वहीं राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी ने मदन भैया को मैदान में उतारा था.
मैनपुरी-रामपुर-खतौली उपचुनाव: सपा और भाजपा के बीच बड़ी जंग, नतीजे रचेंगे इतिहास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT