निकाय चुनाव में BSP के खराब प्रदर्शन पर मायावती हुईं नाराज! ‘उन्हें मिली ये गुप्त सूचना’
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने संगठन की एक बैठक बुलाई. मिली जानकारी के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने संगठन की एक बैठक बुलाई. मिली जानकारी के अनुसार, नगर निकाय चुनाव में एक भी मेयर सीट न निकल पाने से बीएसपी चीफ मायावती खासी नाराज नजर आईं और उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों पर अपना गुस्सा उतारा. यही नहीं मायावती ने उन नेताओं और कार्यकर्ताओं की लिस्ट बनाने को कहा, जिन्होंने निर्दलीय कैंडिडेट को वोट देकर जितवाया.
दरअसल, खबर है कि मायावती को सूचना मिली कि जिन उम्मीदवारों को टिकिट नहीं मिला, उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवारों को खड़ा कर उनको अपने क्षेत्र से जितवाने का काम किया और बीएसपी के कैंडिडेट को हरवा दिया. वहीं, अब मायावती ने ऐसे नेताओं की लिस्ट बनाने को कहा है.
इसके अलावा, बीएसपी चीफ मायावती ने मंडल, बूथ और सेक्टर इंचार्ज को नए सिरे से संगठन निर्माण करने और उनको एक्टिव करने की बात भी कही. बीएसपी चीफ मायावती ने समीक्षा बैठक के बाद भी कई नेताओं के साथ बैठक की और दोबारा टीम तैयार करने का निर्देश दिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT