UP Bypoll: यूपी में किस स्थिति में 9 नहीं 8 सीट पर होंगे उपचुनाव? विस्फोटक अपडेट सामने आया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UP Bypoll News
UP Bypoll News
social share
google news

UP Bypoll: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी है. उपचुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी ओर से तैयारी में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि आने वाले दिनों में यूपी में 9 नहीं 8 सीटों पर उपचुनाव की स्थिति बन सकती है. इसकी वजह सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी हैं. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी और एक अन्य आरोपी की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी हो गई है. जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह (प्रथम) की डिवीजन बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. हाईकोर्ट का यह महत्वपूर्ण फैसला अगले हफ्ते आने की संभावना है. अगर फैसला सोलंकी के पक्ष में आता है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता बहाल हो जाएगी और फिर सीसामऊ में उपचुनाव भी नहीं होगा.

इरफान सोलंकी को मिली है 7 साल की सजा

 

इरफान सोलंकी और उनके भाई पर आरोप है कि उन्होंने कानपुर की एक महिला का घर जलाने की साजिश रची थी. इसी मामले में एमपी/एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई थी. इस सजा को रोकने और जमानत दिए जाने की मांग करते हुए सोलंकी बंधुओं ने हाईकोर्ट में अपील दाखिल की थी. वहीं, यूपी सरकार ने अदालत से अनुरोध किया है कि इरफान सोलंकी और उनके भाई की 7 साल की सजा को बढ़ाकर उम्रकैद में तब्दील कर दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को प्राथमिकता देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट को 10 दिनों के भीतर अपील निपटाने का निर्देश दिया था.     

 

 

सोलंकी की सदस्यता होगी बहाल

अगर हाईकोर्ट से इरफान सोलंकी की सजा पर रोक लग जाती है, तो इसका सीधा असर उनकी विधानसभा सदस्यता पर पड़ेगा. सजा पर रोक लगने की स्थिति में उनकी सीसामऊ सीट पर हो रहे उपचुनाव को भी रोक दिया जाएगा. इससे समाजवादी पार्टी को बड़ी राहत मिल सकती है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. इरफान सोलंकी को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार यूपी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगा रही है. दूसरी ओर, सरकार का दावा है कि यह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई कार्रवाई है. अब सभी की नजरें हाईकोर्ट के फैसले पर टिकी हैं, जो अगले हफ्ते तक आ सकता है. 


 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT