बीच चुनाव मीरापुर से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के खिलाफ हो गया केस! ऐसा आखिर क्या कर दिया?
Meerapur by-election: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) का झंडा लगा वाहन जब्त किए जाने के बाद मीरापुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राना के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई.
ADVERTISEMENT
Meerapur by-election: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) का झंडा लगा वाहन जब्त किए जाने के बाद मीरापुर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सुम्बुल राना के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें सुम्बुल के ससुर और मुजफ्फरनगर से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व सांसद कादिर राणा वाहन जब्त किए जाने के बाद पुलिस से बहस करते नजर आ रहे हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण क्षेत्र) आदित्य बंसल ने बुधवार को बताया कि भोपा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और 171 (चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप या प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. उन्होंने बताया कि ऐसा आरोप है कि पार्टी का बड़ा झंडा लगा वाहन सुम्बुल के चुनाव कार्यालय के सामने यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहा था.
इससे पहले, पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ भी उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक रहे चंदन चौहान ने बिजनौर से सांसद चुने जाने के बाद इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह सीट रिक्त हुई है. उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा.
यूपी में इन 9 सीटों पर हो रहा उपचुनाव
प्रदेश की अंबेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की शीशमऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर उपचुनाव होना है. कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है और अपने सहयोगी दल सपा को समर्थन दे रही है जबकि बसपा अपने बलबूते पर सभी नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT