रामचरितमानस विवाद: असीम अरुण बोले- ‘मौर्य का बयान समाज को बांटने वाली राजनीतिक टिप्पणी है’
UP Political News: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की…
ADVERTISEMENT
UP Political News: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. असीम अरुण ने सपा नेता को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान ‘समाज को बांटने वाली राजनीतिक टिप्पणी है.’ आपको बता दें कि यह बयान मंत्री असीम अरुण ने गाजियाबाद में दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण शहर में सात कार्यक्रमों में शामिल हुए. संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है, इसलिए निवेशक राज्य में निवेश करने के लिए उत्सुक हैं.
मौर्य ने ऐसा क्या कहा, जिससे उतपन हुआ विवाद
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने 22 जनवरी को श्रीरामचरितमानस की एक चौपाई का जिक्र करते हुए कहा था कि उनमें पिछड़ों, दलितों और महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी हैं, जिससे करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है. लिहाजा इस पर पाबंदी लगा दी जानी चाहिए.
मौर्य की इस टिप्पणी को लेकर काफी विवाद उत्पन्न हो गया था. साधु-संतों तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनकी कड़ी आलोचना की थी. उनके खिलाफ लखनऊ में मुकदमा भी दर्ज किया गया. उनके समर्थन में आए एक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रविवार को श्रीरामचरितमानस के कथित आपत्तिजनक अंश की प्रतियां जलाई थीं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों पर धीरेंद्र शास्त्री ने बोला हमला, देखें Video
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT