सीएम योगी बोले- उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी माफिया के सफाये के लिए भाजपा को सत्ता में लाएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफियाओं को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया
ADVERTISEMENT
Yogi Adityanath news: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफियाओं को ‘संरक्षण’ देने का आरोप लगाया और लोगों से अनुरोध किया कि वे उनका ‘बुलडोजर’ से सफाया कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दें. आदित्यनाथ ने दावा किया कि माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में की जा रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा ही है जो लोगों की ‘‘सुरक्षा और रक्षा’’ की गारंटी दे सकती है.
उन्होंने कोडरमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड में भूमि, रेत, वन, खनन और शराब जैसे क्षेत्रों में माफिया को संरक्षण दे रहा है... उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी माफिया को खत्म करने के लिए भाजपा को सत्ता में लाएं.’’ आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया, ‘‘जिस तरह औरंगजेब ने देश की संपत्ति लूटी और मंदिरों को नष्ट किया, उसी तरह झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन और आलमगीर आलम सहित उसके मंत्रियों ने झारखंड के लोगों को लूटा.’’ उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही ‘‘एकमात्र’’ ऐसी पार्टी है जो ‘‘देश की सुरक्षा और गौरव, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को रोजगार की गारंटी’’ दे सकती है.
आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में ‘‘बाधा उत्पन्न करने’’ का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘राम लला अब 500 वर्षों के बाद उस मंदिर में विराजमान हैं और राम मंदिर की प्रतिष्ठा ने मथुरा और अन्य मंदिरों के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है.’’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ में विश्वास करते हैं और भाजपा ‘जाति, पंथ, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर लोगों के साथ कभी भेदभाव नहीं करती’. योगी ने कहा कि भाजपा, देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पहले भारत को धमकाता था लेकिन अब मोदी शासन के दौरान पड़ोसी मुल्क संयुक्त राष्ट्र में दावा करता है कि भारत उसके लिए खतरा बन गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आदित्यनाथ ने दावा किया, “कांग्रेस शासन के दौरान भारतीय क्षेत्र में घुसने वाली चीनी सेना अब पीछे हट रही है.” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया. योगी ने झारखंड में रैली को संबोधित करते हुए कहा, “आपने हरियाणा चुनाव के नतीजे देखे होंगे. भाजपा को बहुमत मिला. कांग्रेस बुरी तरह हारी. यह सब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास, सुरक्षा और सुशासन के आश्वासन के कारण संभव हुआ. मैं आपसे अपील करता हूं कि यहां तेजी से सर्वांगीण विकास के लिए ‘डबल इंजन’ वाली सरकार लाएं.”
हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 48 और कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की. ‘डबल इंजन’ शब्द का इस्तेमाल भाजपा नेता केंद्र और राज्य दोनों जगह पार्टी के सत्ता में रहने के लिए करते हैं. योगी, कोडरमा से भाजपा उम्मीदवार नीरा यादव और बरकट्ठा से अमित यादव के लिए प्रचार कर रहे थे. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
ADVERTISEMENT