सीतापुर जेल में जाकर आजम खान से मिलेंगे चंद्रशेखर, क्या बात होगी और क्या हैं इसके मायने? जानें
UP News: नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने पहुंच रहे हैं. इस मुलाकात के बड़े सियासी संकेत माने जा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश में कल यानी 20 नवंबर के दिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर मतदान हुए. उपचुनाव को लेकर यूपी की सियासत गरम है और अब सभी को 23 नवंबर के दिन आने वाले चुनावी परिणाम का इंतजार है. इन सियासी सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश की राजनीति से एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है.
बता दें कि नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान से मिलने पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि 11 बजे से पहले सीतापुर जेल में चंद्रशेखर और आजम खान के बीच मुलाकात हो जाएगी.
बेटे-पत्नी से भी मिल चुके हैं चंद्रशेखर आजाद
बता दें कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद इससे पहले आजम खान की पत्नी और बेटे से भी मिल चुके हैं. ये मुलाकात भी खूब चर्चाओं में रही थी. अब चंद्रशेखर आजाद की सीतापुर जेल में जाकर आजम खान से मुलाकात करना कई सियासी कयासों को जन्म दे रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि चंद्रशेखर की नजर मुस्लिम वोट बैंक पर है. आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में चंद्रशेखर मुस्लिम वोट बैंक को साधने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में वह आजम खान से मुलाकात करके और उनके परिवार के करीब जाकर मुस्लिम समाज को बड़े संकेत दे रहे हैं.
आखिर चल क्या रहा है?
आपको बता दें कि अक्सर सपा पर ये आरोप लगाया जाता है कि सपा ने कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद आजम खान परिवार से दूरी बना ली है. कयास तो ये भी लगाए जाते हैं कि अब आजम खान और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच भी सब कुछ ठीक नहीं है. मगर ये भी सच है कि समय-समय पर सपा और खुद अखिलेश यादव आजम परिवार के साथ दिखते हैं. फिलहाल इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बात होती है, इसपर सभी की नजर बनी रहेगी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT