गाजियाबाद एग्जिट पोल : पत्रकारों ने बता दिया यहां से सपा या भाजपा...कौन जीत रहा चुनाव
Ghaziabad Exit Poll: गाजियाबाद में मतदान खत्म हो गया है तो UP Tak ने यहां के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि इस बार क्या यहां अखिलेश की रणनीति भाजपा को हरा पाएगी या भाजपा अपनी ये सीट बचाने में कामयाब होगी?
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Exit Poll: गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वोटिंग खत्म हो चुकी है. यहां से भाजपा ने संजीव शर्मा पर दांव खेला है. तो वहीं अखिलेश यादव ने पीडीए समीकरण साधने के लिए दलित समुदाय से आने वाले सिंहराज सिंह जाटव को मैदान में उतारा है. बसपा ने भाजपा के वोट बैंक को साधने के लिए यहां से परमानंद गर्ग को अपना प्रत्याशी बनाया है.
अब जब गाजियाबाद में मतदान खत्म हो गया है तो UP Tak ने यहां के वरिष्ठ पत्रकारों से बात की और जाना कि इस बार क्या यहां अखिलेश की रणनीति भाजपा को हरा पाएगी या भाजपा अपनी ये सीट बचाने में कामयाब होगी?
क्या बोले गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार?
गाजियाबाद के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा, यहां मतदान प्रतिशत कम रहा है. इस बार दलित-मुस्लिम वोटों में बिखराब देखने को मिला है. दोनों ने एक साथ वोट नहीं किया है. यहां से भाजपा उम्मीदवार संजीव शर्मा का पलड़ा भारी है. हो सकता है कि भाजपा यहां बड़े अंतर से विजयी हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पत्रकार राज कौशिक का कहना है कि ये सीट अखिलेश यादव और कांग्रेस की प्राथमिकता में नहीं थी. ऐसे में उनके वोटर्स में चुनाव को लेकर कोई खास जोश नहीं था. दूसरी तरफ मायावती का वोटर्स भी जानता है कि बहन जी मन से ये चुनाव नहीं लड़ रही हैं. बसपा ने बनिया समुदाय पर दांव खेला है. मगर यहां सामान्य वर्ग का वोट बसपा को मिलेगा, ऐसा मुश्किल ही है. ऐसे में यहां भाजपा का पलड़ा ही भारी है.
2022 में कैसा रहा था परिणाम?
साल 2022 के चुनाव में यहां से भाजपा के अतुल गर्ग ने जीत हासिल की थी. सपा उम्मीदवार और बसपा उम्मीदवार दूसरे-तीसरे नंबर पर रहे थे. कांग्रेस यहां चौथे नंबर पर रही थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT