सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, शिवपाल, आजम और स्वामी प्रसाद मौर्य को मिला ये पद

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: 29 जनवरी, रविवार को समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित की गई. सपा की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत 64 लोग शामिल हैं. आपको बता दें कि हाल ही में सपा में शामिल हुए शिवपाल सिंह यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है. उन्हें राष्ट्रीय महासचिव का पद दिया गया है. वहीं, रामचरितमानस पर विवादित बयान देकर विवाद खड़ा करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया है. साथ ही रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान को भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह मिली है.

नीचे दी गई लिस्ट में देखें सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खास बात यह की इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शिवपाल सिंह यादव, आजम खान और स्वामी प्रसाद मौर्य को बराबर का ओहदा दिया गया है. मसलन इन तीनों नेताओं को राष्ट्रीय महासचिव का पद मिला है. वहीं, किरनमय नन्दा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राम गोपाल यादव को राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव का पद दिया गया है.

मौर्य के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर भाजपा ने बोला हमला

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के महासचिव बनाए जाने पर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा, “श्रीरामचरितमानस के अपमान का स्वामी प्रसाद मौर्य को पुरस्कार मिला है. सपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े. सपा यूपी में जातीय संघर्ष उत्पन्न करना चाहती है. सपा अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. अखिलेश यादव का हिंदू विरोधी और जातिवादी चेहरा सामने आया.”

स्वामी मौर्य के हर बयान के पीछे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT