‘मेरी हार खाकी वर्दी वालों को मुबारक हो’, रामपुर उपचुनाव हारने पर सपा के आसिम राजा
Rampur Byelection: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा के उपचुनाव मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए खासे उत्साहजनक रहे, मगर करीब…
ADVERTISEMENT
Rampur Byelection: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा के उपचुनाव मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के लिए खासे उत्साहजनक रहे, मगर करीब चार दशक से सपा के गढ़ रहे रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसे पछाड़कर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली.
गौरतलब है कि गुरुवार सुबह मतगणना का पिटारा खुलने पर रामपुर में सपा उम्मीदवार ने दबदबा दिखाया. मगर दोपहर बाद यहां पासा पलटा और भाजपा ने रामपुर सदर क्षेत्र के सियासी फलक पर करीब 40 साल तक छाए रहे पूर्व मंत्री आजम खां के वर्चस्व को तोड़ते हुए आजादी के बाद पहली बार इस क्षेत्र से जीत हासिल कर ली.
रामपुर सदर विधानसभा चुनाव में अपनी पराजय से नाराज सपा उम्मीदवार ने अपनी हार के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा ‘मेरी हार खाकी वर्दी वालों को मुबारक हो.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि रामपुर सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी और आजम खां के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा के आसिम राजा को 34 हजार 136 मतों से पराजित कर ऐतिहासिक जीत हासिल की. यह सीट आजम खां को नफरत भरा भाषण देने के मामले में पिछले महीने तीन साल की सजा सुनाये जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई थी.
रामपुर में सपा की हार पर अखिलेश यादव ने कही ये बात
रामपुर में सपा की हार पर दुख जताते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा, “मुझे दुख है इस बात का कि रामपुर में प्रशासन ने पहले तो वोट नहीं डालने दिया, फिर अन्याय किया. अगर रामपुर में निष्पक्ष चुनाव होता तो वहां अब तक की सबसे बड़ी जीत होती.”
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
ADVERTISEMENT
उपचुनाव में जीते उम्मीदवारों को CM योगी ने दी बधाई, रामपुर में BJP की जीत पर कही ये बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT