यूपी की 9 सीटों पर हुए चुनाव में कितनी जीत रही सपा? ये एग्जिट पोल तो अलग ही कहानी बता रहे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav (Photo/PTI)
Yogi Adityanath and Akhilesh Yadav
social share
google news

Uttar Pradesh By election Satta Bazar Predictions: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को भारी बवाल के बीच विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी, आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर प्रशानिक मशीनरियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने चुनाव में गड़बड़ी की शिकायतें मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार से कर दी. इसके बाद चुनाव आयोग ने यूपी के कुछ पुलिस अफसरों को सस्पेंड भी कर दिया. इस भारी हंगामे वाले उपचुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद तमाम एग्जिट पोल सामने आए हैं. इस बीच मेटीराइज, जेवीसी, एआई और दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जिन्हें आप खबर में आगे विस्तार से जान सकते हैं. 

मेटीराइज के अनुसार, 9 में भाजपा 7 जबकि सपा 2 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जेवीसी ने भाजपा को 6 जबकि सपा को 3 सीट देने की अनुमान लगाया है.  AI एग्जिट पोल ने भाजपा को 5 जबकि सपा को 4 सीटें देने की बात कही है. वहीं, दैनिक भास्कर ने अनुमान लगाया है कि इस उपचुनाव में भाजपा 7 जबकि सपा 2 सीटें जीत सकती है. 

 

 

आपको बता दें कि जिन नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ है उनमें कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं. 

2022 में कौन सी सीट थी किसके पास 

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में  उत्तर प्रदेश की इन सीटों में से से गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां और खैर पर बीजेपी जबकि मीरापुर पर रालोद ने जीत दर्ज की थी. इसके अलावा कुंदरकी, करहल, सीसामऊ, कटेहरी सीटों पर सपा ने जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT