ओमप्रकाश राजभर पर दर्ज मामले को लेकर विधानसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष में नोक-झोंक

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शून्यकाल के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के नेता ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ पुलिस में दर्ज मामले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच खूब नोक-झोंक हुई.

राज्य की मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) की सहयोगी सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान 10 मई को गाजीपुर जिले में अपने विधानसभा क्षेत्र (जहूराबाद) में भ्रमण के दौरान एक विवाद और उसके बाद पुलिस में दोनों पक्षों से दर्ज हुए मामले का जिक्र करते हुए कहा कि ‘अध्यक्ष जी मामले की जांच करा लीजिए, अगर मैं दोषी हूं तो सदन से इस्तीफा देकर चला जाऊंगा.’

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने राजभर को निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया. मामले में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई और संसदीय कार्य मंत्री की भाषा पर आपत्ति की. सपा सदस्यों ने इस बीच हूटिंग भी की.

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पुलिस ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें यही कहा गया है कि दोनों तरफ से विवाद हुआ है और दोनों तरफ से मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि इसमें दोनों अभियोगों की विवेचना प्रचलित है और आपके माध्यम से सदन को आश्वस्त करते हैं कि इसमें दूध का दूध पानी का पानी होगा.

संसदीय कार्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट राजभर ने जोर देकर कहा कि ‘अध्यक्ष जी आज कहता हूं कि किसी मजिस्ट्रेट से जांच करा दीजिए, मैं दोषी हूं तो इसी सदन से इस्तीफा देकर चला जाऊंगा। इसी सदन से इस्तीफा देकर जाऊंगा.’

उन्होने आरोप लगाया कि ‘सरकार के दबाव में काम हो रहा है, मेरा क्या कसूर है, मुझे इसकी जानकारी चाहिए.’

इसी बीच नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘नेता सदन के साथ भी माननीय राजभर रहे हैं, आज हमारे साथ आए हैं, इतनी दुश्मनी नहीं होनी चाहिए.’

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा ने भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा लेकिन दो वर्ष बाद राजभर और भाजपा के बीच मतभेद बढ़ गये और उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया और 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सपा के साथ तालमेल किया. 403 सदस्यों वाली राज्य की विधानसभा में राजभर समेत सुभासपा के छह सदस्य हैं.

यादव के बयान पर टोकते हुए सुरेश खन्ना ने कहा कि ‘कोई दुश्मनी नहीं है, कोई पूर्वाग्रह नहीं हैं, यह दिगाम से भी निकाल देना चाहिए.’

इस पर अखिलेश यादव ने हस्तक्षेप किया और कहा कि ‘दिमाग से क्या निकाल दिया जाए, क्या यह संसदीय कार्य मंत्री की यही भाषा होनी चाहिए. अब यह भाषा होगी कि दिमाग से निकाल दिया जाए.’ इस पर सपा सदस्यों ने हूटिंग की.

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने यह भी कहा कि ‘जीत का घमंड नहीं होना चाहिए. हम जानते हैं कि किस तरह जीते हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया कि ‘अगर दिल्ली वाले नहीं आते तो जीत नहीं होती. इनके बहुत सारे लोग बेईमानी से जीते हैं.’

संसदीय कार्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि ‘हमने यह कहा कि दिमाग से निकाल दिया जाए कोई दुश्मनी नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ‘किसी प्रकार का कोई घमंड नहीं है. निष्पक्ष जांच होगी.

शुरुआत में ही राजभर ने घटना का ब्यौरा देते हुए कहा,

‘मैं एक गांव में था तभी कुछ लोग लाठी डंडा लेकर आ गये और मेरे सामने खड़े हो गये. मैंने करीमुद्दीनपुर के थानाध्यक्ष से लेकर एसपी और डीजीपी को फोन किया और 45 मिनट बाद एसओ आये. लाठी डंडा लिए लोग थानाध्यक्ष से भी मारपीट पर उतारू हो गये. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी आये और उन्होंने मेरी तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.’

ओम प्रकाश राजभर

राजभर ने आरोप लगाया कि 11 बजे रात को अपराधियों को छोड़ दिया गया और मेरे खिलाफ भी मारपीट और धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया. उन्होंने सवाल उठाया कि विधायक के साथ घटना हुई लेकिन ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि मेरे खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया.

SP के सहयोगी राजभर फिर बोले- ‘अखिलेश को घर से बाहर निकलना चाहिए, तभी सत्ता में वापसी संभव’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT