इटावा: स्वतंत्रता दिवस पर PSP चीफ शिवपाल सिंह यादव ने महंगाई-भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा
देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर सोमवार को इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव…
ADVERTISEMENT
देश के 76 वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के अवसर पर सोमवार को इटावा में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) एक यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने इस यात्रा को प्रारंभ करने के लिए अपनी ही पार्टी के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष सुनील यादव को सराहा. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव युवाओं की भीड़ को देखकर गदगद हो गए और महंगाई व भ्रष्टाचार पर सरकार को जमकर घेरा.
उन्होंने कहा है, “अब इस लड़ाई में आंदोलन करना पड़े, जेल जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. युवाओं अब आप लोगों को आगे आना है, हम लोग आपके साथ हैं, इस लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे, किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे. भ्रष्टाचार को रोकेंगे, न्याय दिलाने का काम करेंगे. हम सभी राष्ट्रवादी हैं, देश से प्रेम करते हैं.”
शिवपाल ने कहा है, “हर नौजवान को अब जिम्मेदारी देंगे, जिसको आपको निभाना है, लड़ाई को लड़ना पड़ेगा. सबसे बड़ी परेशानी बिजली महंगी है, बिजली विभाग में बहुत बेईमानी हो रही है. सबसे महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है, बिलों में बईमानी, अगर सब कुछ सही है तो जुर्माना लगाया जाता है, यह दिक्कतें हैं.”
प्रसपा चीफ ने कहा है, “थानों तहसीलों में लूट पड़ी हुई है, पेट्रोल डीजल सब महंगा है, महंगाई और लूट हो रही है. यह सभी जानते हैं कि किनकी वजह से हो रहा है. सभी वर्ग के लोगों को एकजुट करना है, सभी राष्ट्रवादीयों को एक करेंगे.”
शिवपाल ने आगे कहा कि “किनकी वजह से आज हम लोग पिट रहे हैं, यह भी याद रखना है. अपमानित भी हो रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही है, न्याय नहीं मिल रहा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रसपा चीफ ने कहा,
“शहीदों के सपने आज भी अधूरे हैं महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, गरीबों की आंखों में आंसू अभी लड़ाई अधूरी है. जब तक यह सपने पूरे नहीं होते हैं तब तक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी इस लड़ाई को अब आंदोलन के रूप में करेगी. नौजवानों को मैंने कमान दी है. प्रदेश अध्यक्ष नौजवान, सभी कमेटी घोषित हुई है. 70 जिला कमेटी को घोषित किया है.”
शिवपाल सिंह यादव
ADVERTISEMENT
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के मौन जुलूस पर शिवपाल ने कहा, “हम लोगों का मकसद सभी को एक करना है. सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करेंगे, गांधी जी ने लड़ाई लड़ी थी. उसी तर्ज पर हम सभी को एक करके सभी को न्याय दिलवाएंगे, कहीं बेईमानी ना हो, किसी की आंखों में आंसू ना हो, सब सुखी हों, सभी को न्याय मिले, इसको लेकर हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी.”
शिवपाल सिंह यादव ने कहा- पुलिस और जेल की मेस में मिलता है घटिया खाना, होती है कमीशनखोरी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT