अतीक अहमद तो मारा गया लेकिन दोनों नाबालिग बेटे बाहर आए, जानिए आगे अब क्या होगा इनके साथ
Uttar Pradesh News : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दो बेटों को बाल सुधार गृह राजरूपपुर से सोमवार को रिहा कर दिया गया है.…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के दो बेटों को बाल सुधार गृह राजरूपपुर से सोमवार को रिहा कर दिया गया है. दोनों बच्चों को अतीक की बहन परवीन अहमद की सुपुर्दगी में दे दिया गया है. अतीक अहमद के चौथे बेटे एहजम और पांचवें बेटे आबान को सीडब्लूसी के आदेश पर सात महीने बाद छोड़ गया है. अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा अहजम 5 अक्टूबर को बालिग भी हो गया है. अतीक के बेटों को लेने के लिए परिवार के कई सदस्य पहुंचे थे, जहां सुरक्षा के चलते पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी.
अतीक अहमद के 2 बेटे बाल सुधार गृह से रिहा
माफिया अतीक की बहन ने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. इस अर्जी पर मंगलवार 10 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है. सुप्रीम कोर्ट में कल सीडब्ल्यूसी को जवाब भी दाखिल करना है. सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों की कस्टडी पर सीडब्ल्यूसी को निर्णय लेने का निर्देश दिया थाय लेकिन जवाब दाखिल करने से पहले सोमवार शाम दोनों बच्चों को परिवार को सौंप दिया गया. इस दौरान बाल सुधार गृह पर एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार और थाना प्रभारी धूमनगंज राजेश मौर्या के साथ पुलिस बल तैनात रहा.
बुआ ने कस्टडी के लिए दी थी अर्जी
बता दें कि अतीक और शाइस्ता के पांच बेटे हैं. अतीक के पांच बेटों में पहला बेटा उमर, दूसरा अली, तीसरा असद, चौथा अहजम और पांचवा आबान है. गौरतलब है कि प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में 24 फरवरी को उमेश पाल की बम और गोलियां बरसाकर सरेराह हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हमलावरों ने हत्या कर दी थी. इससे पहले फरार चल रहे अतीक के बेटे असद का यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया था. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन अभी तक फरार है. उसकी तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT