अतीक के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ लिख रहे हैं तो हो जाएं सावधान! ये गलती पड़ेगी भारी
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) हत्याकांड को लेकर अगर आप भी सोशल मीडिया पर कुछ लिख रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत…
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) हत्याकांड को लेकर अगर आप भी सोशल मीडिया पर कुछ लिख रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही या गलती आपको बहुत बड़ी मुश्किल में डाल सकती है. दरअसल, अतीक अहमद हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. साथ ही घटना की मॉनिटरिंग खुद सीएम योगी कर रहे हैं.
राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बताया गया है कि ‘अतीक अहमद हत्याकांड पर पुलिस पूरे प्रदेश में अलर्ट है एवं घटना की मॉनिटरिंग स्वयं सीएम योगी कर रहे हैं. आपसे अनुरोध हैं कि सोशल साइट्स पर उत्तेजित/ भ्रामक और माहौल खराब करने वाले पोस्ट न करें. साथ ही, अगर कोई ऐसा करता हैं तो उसकी सूचना यूपी पुलिस को दें.’
सार्वजनिक अपील :~
———————
अतीक अहमद हत्याकांड पर पुलिस पूरे प्रदेश में अलर्ट है एवं घटना की मॉनिटरिंग स्वयं सीएम योगी कर रहे हैं। आपसे अनुरोध हैं कि सोशल साइट्स पर उत्तेजित/ भ्रामक एवं माहौल खराब करने वाले पोस्ट न करें। साथ ही, अगर कोई ऐसा करता हैं तो उसकी सूचना @Uppolice को दें।— NCIB Headquarters (@NCIBHQ) April 16, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि प्रयागराज में अतीक अहमद (60) और उसके भाई अशरफ अहमद की शनिवार रात हुई थी. इस दोहरे हत्याकांड का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें तीन हमलावर दोनों भाइयों को गोली मारते नजर आ रहे हैं और गोली लगते ही दोनों भाई जमीन पर गिर जाते हैं.
ये भी पढ़ें- ओवैसी ने अतीक की हत्या की तुलना एहसान जाफरी केस से की, जानें गुजरात में तब क्या हुआ था
गोलियों से छलनी दोनों के शवों को घटनास्थल से ले जाया गया. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद से इलाके में तनाव है. इस मामले में पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की.
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद को मारी गईं इतनी गोलियां
अतीक और अशरफ के शव का रविवार को पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई बातों का खुलासा हुआ है. बता दें कि शूटआउट के दौरान करीब 13 राउंड गोलियां चलीं, जिनमें से 8 गोली अतीक अहमद को लगीं हैं.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर यह बात सामने आई कि शूटआउट के दौरान उसके शरीर में कुल 8 गोलियां लगी हैं. इनमें से 1 सिर में, 1 गर्दन में, 1 छाती में और 1 कमर में लगी है.
ADVERTISEMENT
वहीं, अशरफ को पांच गोलियां मारी गईं. इनमें से एक एक गले में, एक बीच पीठ में, एक कलाई में. एक पेट में और एक कमर में गोली मारी गईं हैं.
ये भी पढ़ें- अतीक और अशरफ के शरीर में मारी गई कितनी गोलियां, ये पता करने के लिए बदलना पड़ा अस्पताल
ADVERTISEMENT