फर्रुखाबाद में दो मौसेरी बहनें अड़ी थीं शादी करने की जिद पर, अब इस कहानी में आया ये नया मोड़

फिरोज खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुन कर हर कोई आश्चर्यचकित है. यहां दो मौसेरी बहनों में पहले प्यार हुआ. इसके बाद दोनों आपस में ही समलैंगिक विवाह करने के लिए तैयार हो गईं. मगर परिजनों के विरोध के चलते ये मामला पुलिस तक पहुंच गय. इसके बाद पुलिस और परिजनों ने दोनों बालिग युवतियों को समझाया. काफी समझाने के बाद दोनों युवतियों ने आपस में शादी का इरादा बदल दिया और अपने-अपने परिजनों कर साथ घर को चली गईं.

क्या है पूरा मामला?

फर्रुखाबाद के मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के करमचंदपुर गांव निवासी शीला और पड़ोसी गांव निवासी उसकी मौसेरी बहन शिवानी आपस में रिश्ते की मौसेरी बहने हैं. दोनों बालिग युवतियां एक साथ ही पढ़ाई कर रही थीं. दोनों एक साथ स्कूटी से पढ़ने कस्बे में आती थीं. शीला कम्प्यूटर कोर्स तो शिवानी बीटीसी की पढ़ाई कर रही है. दोनों युवतियां अधिकांश हर समय साथ ही रहती थीं.

इसी बीच दोनों युवतियां आपस में प्रेम कर बैठीं, लेकिन इनके प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजनों को नहीं थी. बीते दिन दोनों युवतियों ने आपस में विवाह की बात परिजनों को बताई. यह सुन कर परिजन हैरान रह गए. परिजनों ने युवतियों को काफी समझाया, लेकिन युवतियां परिजनों से विवाद करने लगीं. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों युवतियों को काफी समझाया बुझाया. परिजनों-पुलिस के समझाने और समाज के डर के आगे दोनों युवतियां बात मान गईं और उन्होंने शादी करने का इरादा बदल दिया. युवतियों को पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर से फिलहाल अपने अपने घर भेज दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT