कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हुआ था हमला? गाजियाबाद पुलिस की जांच में आई अलग कहानी, जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हुआ था हमला? गाजियाबाद पुलिस की जांच में आई अलग कहानी, जानें
कवि कुमार विश्वास के काफिले पर हुआ था हमला? गाजियाबाद पुलिस की जांच में आई अलग कहानी, जानें
social share
google news

Ghaziabad News: बीते बुधवार प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas News) के काफिले पर हमले की खबर आई थी. आरोप था कि गाजियाबाद में कुमार विश्वास के काफिले पर हमला किया गया था. काफिले पर हमले की जानकारी खुद कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर दी थी. अब इसी मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जैसे ही ये मामला सामने आया था, गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट गई थी. अब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले को बड़ी बात की है. दरअसल गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में कुमार विश्वास के काफिले पर हमले की बात सिद्ध नहीं हो पाई है.   

अभी तक पुलिस जांच में क्या सामने आया

गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया X पर इस मामले को लेकर जानकारी दी है. पुलिस की तरफ से पोस्ट किया गया, ‘संज्ञान में आए प्रकरण में कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं. थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या कहा था कुमार विश्वास ने?

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया X पर अपनी बात रखी थी. उन्होंने लिखा था, “अलीगढ़ जाते समय वसुंधरा स्थित घर से जब निकला तो हिंडन के तट पर, किसी कार चालक ने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों की कार पर दोनों ओर से कार की टक्कर से हमला करने की कोशिश की. जब नीचे उतर कर सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका तो उसने न केवल यूपी पुलिस के सिपाही अपितु केंद्रीय बलों के सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया. पुलिस को रिपोर्ट कर दी है. कारण पता नहीं चल पाया. ईश्वर सब को सुरक्षित रखे.”

ADVERTISEMENT

फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. अभी भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT