मेरी कहानी सीमा हैदर जैसी नहीं… नसरुल्लाह के पास Pak पहुंची जालौन की अंजू ने बताया पूरा सच

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सीमा हैदर का मामला इस समय काफी सुर्खियों में हैं. इसी बीच भारतीय युवती अंजू का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हड़कंप मचा दिया है. दरअसल भारतीय युवती अंजू अपने पति को बिना बताए पाकिस्तान अपने कथित प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने चली गई. पति को मामले का पता तब चला जब उसे मीडिया के जरिए अपनी पत्नी के पाकिस्तान में होने की जानकारी पता लगी. मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू अपने पति से बोल कर गई थी कि वह जयपुर घूमने जा रही है. मगर वह भारत से पाकिस्तान पहुंच गई.

इसी बीच हमारे सहयोगी राजस्थान तक ने अंजू से खास बातचीत की है. इस दौरान अंजू ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया और कई अहम जानकारी अपने इस कदम के बारे में दी. अंजू ने बतया कि उसकी और पाकिस्तानी युवक नसरुल्लाह की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी. दोनों के बीच साल 2020 में दोस्ती हुई थी, उसके बाद से दोनों लगातार संपर्क में थे.

क्या वापस आएगी अंजू?

हमारे सहयोगी राजस्थान तक से बातचीत में अंजू ने अपनी भारत वापसी को लेकर भी बात की. अंजू ने साफ कहा कि मैं 2 से 4 दिन में वापस भारत आ रही हूं. मेरा साथ सीमा हैदर जैसा मामला नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान अंजू से पूछा गया कि क्या वह अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से निकाह करने वाली है. इस सवाल पर अंजू ने साफ कहा कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है. मीडिया इस बात को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहा है. मेरा मामला सीमा हैदर जैसा नहीं है.

बच्चों को भी छोड़कर पाकिस्तान चली गई है अंजू

इस दौरान अंजू ने ये भी बताया कि वह अपने बच्चों से लगातार संपर्क में बनी हुई है. वह लगातार उनसे बात कर रही है. बता दें कि अंजू और उसके पति अरविंद के 2 बच्चे हैं. 

ADVERTISEMENT

‘पति के साथ संबंध अच्छे नहीं है’

अंजू ने कहा कि उसका और उसके पति के बीच संबंध अच्छा नहीं है. अंजू ने कहा, “शुरू से हमारे अच्छे संबंध नहीं है. मेरी मजबूरी थी जो मैं उनके साथ रह रही थी. इसलिए मैंने अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा हुआ है. मैं सिर्फ अपने बच्चों को पढ़ाने और काम के लिए अपने पति के साथ रह रही थी इसी बीच मैंने गुरूग्राम में नौकरी करनी शुरू कर दी.”

नसरुल्लाह से निकाह करेगी अंजू

राजस्थान तक के साथ बातचीत में अंजू ने कहा कि उसका ऐसा कोई पर्पज नहीं है कि वह नसरुल्लाह से शादी करें. उनसे बताया कि वह फिलहाल यहां घूमने के लिए आई है. वह भारत वापस आकर अपने बच्चों के साथ रहना चाहती है. उसने ये भी बताया कि फिलहाल वह और उसका पति अभी एक साथ ही रहते थे.

ADVERTISEMENT

परिवार अपना चुका है ईसाई धर्म

बता दें कि अंजू का ननिहाल जालौन के माधौगढ़ के कैलोर गांव का रहने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक, अंजू का परिवार ईसाई धर्म अपना चुका है. इसलिए ननिहाल पक्ष अंजू के परिवार से संपर्क नहीं रखता है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, जालौन के कैलोर में में अंजू का जन्म हुआ था. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT