झांसी से चली गतिमान एक्सप्रेस, यात्री ने खाया ट्रेन में मिला छोला, तो मुंह में आया मांस!

अमित श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Jhansi News: गतिमान एक्सप्रेस में यात्रियों के लिए परोसे गए खाने में बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि यहां यात्रियों को वेज खाने की जगह नॉन वेज दे दिया गया. यात्रियों का कहना है कि उन्हें वेज खाने में मीट मिलाकर खाना परोस दिया गया है. घटना 24 जून की बताई जा रही है. यात्रियों ने शिकायत की है कि उनके वेज खाने में मीट मिलाकर दे दिया गया. पहले तो वह समझ नहीं पाए मगर जब उन्होंने खाने को खाना शुरू किया तब उन्हें इस बात का अंदाजा हुआ कि खाने में मीट मिला हुआ है.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि झांसी की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई स्टेशन से दिल्ली निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दिन में 3 बजे गतिमान एक्सप्रेस रवाना होती है. मिली जानकारी के मुताबिक, सी 7 कोच में सफर करने वाले यात्रियों ने वेज खाने में मांस पाए जाने की शिकायत की है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

छोले के नीचे मिला मांस का बड़ा टुकड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक, C7 कोच में सफर करने वाले राजेश कुमार तिवारी, प्रीति तिवारी और उनकी बेटी ने ये शिकायत दर्ज करवाई है. बताया जा रहा है कि राजेश और प्रीति ने खाने में छोले कुचले मंगवाए थे. आरोप है कि छोले की सब्जी के नीचे मांस का बड़ा टुकड़ा रखा हुआ था. राजेश और प्रीति शाकाहारी हैं. ऐसे में मांसाहार खाने का गलती से सेवन कर जाना, उनके लिए बड़ी बात थी.

इस बात की शिकायत जब उन्होंने खाना सर्व करने वाले स्टाफ से की तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ खाना सर्व करते है और खाना वेंडर के माध्यम से पैक होकर आता है. उनकी बेटी कनिष्का तिवारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से मामले की शिकायत की, जिससे रेलवे विभाग और रेल मंत्री तक मामले की शिकायत पहुंचाई जा सके. 

ADVERTISEMENT

कई यात्रियों के खाने में मिला मांस

मिली जानकारी के मुताबिक, अन्य कई यात्रियों के भी खाने में इस दौरान मांस मिला है. कई यात्रियों ने कैंटरिंग स्टाफ से इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. 

रेलवे ने क्या कहा

वहीं इस पूरे मामले पर जब यूपीतक ने रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह से रेलवे का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है. झांसी  डीआरएम साहब के आदेश से जांच की जा रही है. खाने की सभी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT