‘छाती पर लात रखी और गोली…’, डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने सुनाई कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों से मार पीट की पूरी कहानी
Ghaziabad News : प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas News) के काफिले पर हमले और डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के मामरपीट मामला अब तूल पकड़ता जा…
ADVERTISEMENT
Ghaziabad News : प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas News) के काफिले पर हमले और डॉक्टर पल्लव वाजपेयी के मामरपीट मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ डॉक्टर पर आरोप लगा कि उसने कुमार विश्वास के काफिले पर हमला किया था तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ हमला करने की शिकायत पुलिस से की है. वहीं यूपी तक से बातचीत करते हुए डॉक्टर पल्लव वाजपेयी पूरी घटी पूरी घटना को विस्तार से बताया.
बुधवार को कुमार विश्वास ने अपने काफिले पर हमले की बात बताई लेकिन उसके बाद ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम थाने पहुंचे एक डॉक्टर ने कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया, अब इस मामले में कुमार विश्वास ने सफाई देते हुए माफी मांगी है, देखिए वीडियो।#KumarVishwas… pic.twitter.com/faSwuPPP8x
— UP Tak (@UPTakOfficial) November 9, 2023
डॉक्टर ने बताई पूरी कहानी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि डॉक्टर पल्लव अभी प्रताप विहार के फ्लोरेंस अस्पताल में एडमिट हैं और उनके चेहरे और आंख पर चोटे आई हैं. वहीं यूपी तक से बात करते हुए डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने बताया कि, ‘हिडन नदी के पुल के पास जब वह अपने काम से जा रहे थे,तभी पुलिस की एक गाड़ी आई जिन्हे उन्होंने साइड दे दी और पुलिस की कार के पीछे अपनी कार लगा लगी. तभी पीछे से एक अन्य कार उनके साइड से आगे आए जिसमें सवार शख्स ने उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. उसके बाद कार द्वारा उन्हें हाथ देकर उन्हें सड़क के किनारे रुकवा दिया.’
दी गोली मारने की धमकी!
डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने आरोप लगाया कि, ‘उसके बाद पीछे से एक और गाड़ी आई उसके बाद सुरक्षाकर्मी उतारकर उनके साथ अभद्रता करने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने मुझे सड़क किनारे झाड़ियों में ले जाकर मारपीट की फिर जब में उठने लगा तो एक सुरक्षाकर्मी ने मेरे छाती पर लात रखकर मुझसे कहा कि अगर उठा तो गोली मार दूंगा.’
ADVERTISEMENT
सुरक्षाकर्मियों पर लगाया ये बड़ा आरोप
डॉक्टर पल्लव वाजपेई ने आगे बताया कि उन्हें कुमार विश्वास के ट्वीट के बाद उन्हें पता चला की गाड़ी के अंदर कुमार विश्वास थे. डॉक्टर पल्लव बाजपेई का यह भी कहना है कुमार विश्वास जैसी शख्सियत ने उनके साथ जो व्यवहार किया है और उन पर आरोप लगाते हुए जो ट्वीट किया. उससे वह काफी आहत हैं वह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि कुमार विश्वास की सुरक्षाकर्मी उनके साथ मारपीट और अभद्रता करते रहे और कुमार विश्वास गाड़ी में बैठे रहे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT