UP Budget: यूपी सरकार ने गोरखपुर के लिए खोला खजाना, मिली ये सौगात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को यूपी विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) 2017 में आई योगी सरकार का 7वां बजट पेश किया. यह ‘योगी 2.0’ सरकार का दूसरा बजट है. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी का ये बजट बेहत महत्वपूर्ण है. वहीं इस बजट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विधानसभा क्षेत्र गोरखपुर के विकास के लिए पिटारा खोल दिया गया.

गोरखपुर में बहुआयामी और महत्वाकांक्षी गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने को भूमि अधिग्रहण लिए 650.10 करोड़ रुपये तो लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित करने के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

गोड़धोइया नाला जीर्णोद्धार परियोजना खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है. 474.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस नाले का शिलान्यास भी वह कर चुके हैं. इसके तहत इंटरसेप्शन, डायवर्जन व वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य भी होने हैं. अब भूमि अधिग्रहण के लिए भारी भरकम बजट आवंटित हो जाने से परियोजना के काम में तेजी आएगी. गोड़धोइया नाला के जीर्णोद्धार से महानगर के कई कॉलोनियों को जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी. साथ ही इसके किनारे किनारे बनने वाली सड़क से जाम से भी निजात मिलेगा. उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के पास से रामगढ़ताल तक पक्का बनने वाले गोड़धोइया नाले के दोनों ओर पांच मीटर चौड़ी सड़क भी बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अतिक्रमण मुक्त होगा गोड़धोइया नाला, 2.20 लाख आबादी होगी लाभान्वित

जीर्णोद्धार परियोजना से गोड़धोइया नाला न केवल अतिक्रमण मुक्त होगा बल्कि इससे 2.20 लाख की आबादी सीवरेज व जलभराव की समस्या से निजात पाएगी। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत 19.364 किमी इंटरसेप्टिंग सीवर लाइन, 38 एमएलडी की एक एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) 61 एमएलडी एमपीएस (मॉलिक्यूलर प्रॉपर्टी स्पेक्ट्रोमेट्री), 19.364 किमी आरसीसी नाला निर्माण व 22 ब्रिज/कल्वर्ट आदि के कार्य प्रस्तावित हैं. इसके अंतर्गत कुल 17 वार्डों बिछिया जंगल तुलसीराम पश्चिमी, शिवपुर शहबाजगंज, जंगल शालिग्राम, बिछिया जंगल तुलसीराम पूर्वी, रेलवे बिछिया कॉलोनी, शाहपुर, भेड़ियागढ़, घोसीपुरवा, सेमरा, बशारतपुर, मानबेला, राप्तीनगर, लोहिया नगर, जंगल नकहा, राम जानकी नगर, शक्तिनगर एवं चक्सा हुसैन से जनित सीवेज जो नाले में बहते हैं, उन्हें प्रस्तावित 38 एमएलडी एसटीपी पर शोधित कर रामगढ़ताल में प्रवाहित किया जाएगा.

नाला अतिक्रमण मुक्त होने से इसके केचमेंट एरिया (अधिग्रहण क्षेत्र) में आने वाली विभिन्न कालोनियों में जलभराव की समस्या का भी निदान हो जाएगा. इस परियोजना में गोड़धोइया नाले के दोनों तरफ सौंदर्यीकरण तथा रोड लैंडस्कैपिंग का कार्य भी कराया जाएगा. इससे आसपास के क्षेत्र के लोगों को घूमने-टहलने, रोजगार पर्यटन आदि का भी लाभ मिलेगा.

ADVERTISEMENT

लिंक एक्सप्रेस वे पर बिछेगा उद्योगों का जाल

उद्योग नगरी बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे गोरखपुर में नई औद्योगिक क्रांति भी जन्म लेगी. योगी सरकार ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ औद्योगिक गलियारा विकसित करने का निर्णय पूर्व में ही ले रखा है. अब इसके लिए बजट में 200 करोड़ रुपये की व्यवस्था भी हो गई है. उल्लेखनीय है कि हालिया संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जिले को करीब पौने दो सौ करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

बजट में यह भी मिली सौगात

प्रदेश के बजट में गोरखपुर के पर्यटन विकास व मेट्रो ट्रेन से जुड़ी सौगात भी मिली है. स्पिरिचुअल सर्किट योजना के तहत यहां पर्यटन विकास के कार्य कराए जाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना से भी धर्मस्थलों का पर्यटन विकास कराया जाएगा. बजट में वाराणसी, गोरखपुर व अन्य शहरों में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ की व्यवस्था का लाभ भी गोरखपुरवासियों को मिलेगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT