अखिलेश यादव
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) 2012 से 2017 तक उत्तर प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री रहे. अखिलेश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधान सभा में विपक्ष के नेता हैं. अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को सैफई, उत्तर प्रदेश में हुआ था. वे पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और मालती देवी के पुत्र हैं. उन्होंने जेएसएस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मैसूर से ग्रैजुएशन और सिडनी यूनिवर्सिटी से पर्यावरण इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की. अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) हैं और उनके तीन बच्चे हैं. अखिलेश यादव ने 2000 में कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर राजनीति में प्रवेश किया. अखिलेश यादव ने 2004, 2009, 2014 और 2019 में लगातार चार लोकसभा चुनावों में जीत हासिल की. 2012 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल हुआ और वह 38 साल की उम्र में राज्य के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने. मुख्यमंत्री के रूप में अखिलेश यादव को सपा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और कन्या विद्या धन योजना जैसी कई योजनाओं के लिए जाना जाता है. मेधावी बच्चों के लिए अखिलेश यादव सरकार की लैपटॉप स्कीम भी काफी चर्चा में रही. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी से हार मिली और वह सत्ता से बाहर हो गए. 2022 में भी अखिलेश की सपा योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लड़ रही बीजेपी को हरा नहीं पाई. अखिलेश यादव का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @yadavakhilesh है और फेसबुक पेज का नाम Akhilesh Yadav है. इंस्टाग्राम पर वह socialist_akhileshyadav यूजरनेम से एक्टिव हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT