बृजेश सिंह
माफिया डॉन बृजेश सिंह यूपी के वाराणसी के धौरहरा गांव का रहने वाला है. बृजेश सिंह के पिता का नाम रविंद्र नाथ सिंह था. कम लोगों को ही पता है कि बृजेश सिंह का असली नाम अरुण सिंह था. संभ्रांत किसान परिवार से आने वाले अरुण सिंह का शुरुआती जीवन आम छात्र का था, जिसने 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बीएससी में एडमिशन लिया. अगस्त 1984 में अरुण सिंह के पिता रविंद्र नाथ सिंह की गांव के दबंगों ने हत्या कर दी. कहा जाता है कि इसके बाद अरुण सिंह का जीवन बदल गया और एक साल के भीतर ही पिता की मुख्य हत्या के आरोपी की हत्या कर दी गई. इसके पीछे बृजेश सिंह का हाथ बताया गया. कहते हैं कि बृजेश सिंह फिर अपराध की दुनिया में एंट्री कर गया. बृजेश सिंह पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. बृजेश सिंह और मुख्तार अंसारी की दुश्मनी के किस्से जगजाहिर हैं. 2008 में दिल्ली स्पेशल सेल ने बृजेश सिंह को ओडिशा के भुवनेश्वर से अरेस्ट किया. बृजेश सिंह के बड़े भाऊ उदयनाथ सिंह और पत्नी अन्नपूर्णा सिंह एमएलसी रह चुके हैं. उनके भतीजे सुशील सिंह चंदौली से लगातार तीन बार से विधायक हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT