चंद्रशेखर आजाद

Profile

चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) का जन्म 3 दिसंबर 1986 को यूपी के सहारनपुर में हुआ. चंद्रशेखर आजाद, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. चंद्रशेखर आजाद ने सतीश कुमार और विनय रतन सिंह के साथ मिलकर 2014 में भीम आर्मी का गठन किया था. चंद्रशेखर आजाद के पिता गोवर्धन दास सरकारी स्कूल से प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए. चंद्रशेखर आजाद की मां का नाम कमलेश देवी है. चंद्रशेखर आजाद ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया था. हालांकि इस चुनाव में चंद्रशेखर आजाद को हार का सामना करना पड़ा. चंद्रशेखर आजाद यूपी के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में दलित समाज प होने वाले अत्याचार को लेकर काफी मुखर हैं. चंद्रशेखर आजाद की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता और अंबेडकरवादी के रूप में तेजी से मजबूत हो रही है. चंद्रशेखर आजाद ने डीएवी पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज देहरादून से लॉ की डिग्री हासिल की है. चंद्रशेखर आजाद का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @BhimArmyChief है. वे इंस्टग्राम पर bhimarmychief यूजरनेम से एक्टिव हैं.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT