डिंपल यादव

Profile

डिंपल यादव (Dimple Yadav) समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी हैं. डिंपल यादव का जन्म 15 जनवरी 1978 में महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. डिंपल के पिता भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल राम चंद्र सिंह रावत और माता चंपा रावत हैं. डिंपल यादव का परिवार मूल रूप से उत्तराखंड से आता है. डिंपल यादव ने लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रैजुएशन (B.Com.) किया है. डिंपल यादव अपने पति अखिलेश संग यूपी की सियासत में दखल रखती हैं. डिंपल की पहली सियासी एंट्री 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा उपचुनाव में हुई. यह सीट अखिलेश यादव के तब फिरोजाबाद और कन्नौज दोनों सीटों से चुनाव लड़ने और फिरोजाबाद सीट छोड़ने के बाद खाली हुई थी. डिंपल इस उपचुनाव में राज बब्बर के खिलाफ उतरीं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बाद में डिंपल यादव को 2012 में कन्नौज लोकसभा उपचुनाव में सियासी सफलता मिली. इस चुनाव में डिंपल यादव निर्विरोध निर्वाचित हुईं. यह सीट भी अखिलेश यादव ने ही 2012 में विधानसभा में सपा की जीत के बाद खाली की थी. डिंपल यादव यूपी के इतिहास में लोकसभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित होने वाली पहली महिला बनीं. इसके बाद डिंपल यादव 2014 के आम चुनावों में भी कन्नौज सीट को बचाने में कामयाब रहीं. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर दिसंबर 2022 के उपचुनाव में डिंपल यादव को एक बार फिर जीत मिली.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT