दिनेश लाल यादव
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal "Nirahua" Yadav) का जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था. राजनीति में आने से पहले निरहुआ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार का तमगा हासिल कर चुके थे. 2012 में निरहुआ बिग बॉस के कॉन्टेस्टेंट रहे. मूल रूप से निरहुआ यूपी के गाजीपुर के रहने वाले हैं और उन्होंने एक बिरहा गायक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उनका पहला म्यूजिक एल्बम निरहुआ सटल रहे 2003 में आया और ये सुपर हिट साबित रहा. 2012 में निरहुआ ने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की मूवी गंगा देवी में भी काम किया. निरहुआ ने मार्च 2019 में राजनीति में एंट्री की और बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी ने निरहुआ को 2019 के लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया. हालांकि निरहुआ अखिलेश यादव से यह चुनाव हार गए. 2022 में अखिलेश यादव की लोकसभा सदस्यता से इस्तीफे के बाद आजमगढ़ सीट खाली हो गई. उपचुनाव में निरहुआ ने यहां सपा कैंडिडेट धर्मेंद्र यादव को हरा दिया. निरहुआ का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @nirahua1 है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @nirahuaofficial है. वे इंस्टग्राम पर dineshlalyadav यूजरनेम से एक्टिव हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT