केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का जन्म 7 मई 1969 को यूपी के सिराथु में हुआ था. केशव प्रसाद मौर्य काफी शुरुआती दिनों में RSS और वीएचपी का हिस्सा बन गए.केशव प्रसाद मौर्य ने रामल जन्मभूमि आंदोलन में भी हिस्सा लिया. केशव प्रसाद मौर्य ने 2002 में यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार मिली. 2007 में फिर एक बार हारने के बाद 2012 में वह सिराथु से विधायक बने. केशव प्रसाद मौर्य को 2014 में बीजेपी ने फूलपुर से लोकसभा का टिकट दिया और वह चुनाव जीतने में सफल रहे. 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों से पहले केशव प्रसाद मौर्य को अप्रैल 2016 में यूपी बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया. उनके नेतृत्व में बीजेपी ने यूपी में पहली बार अकेले दम पर पूर्ण गठबंधन की सरकार बनाई. बीजेपी की सरकार में केशव प्रसाद मौर्य को पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर बनाया गया. 2022 के विधानसभा चुनावों में केशव प्रसाद मौर्य को सिराथु से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में वह योगी सरकार में डिप्टी सीएम बनाए गए. केशव प्रसाद मौर्य का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @kpmaurya1 है और उनके ऑफिशियल फेसबुक पेज का नाम @kpmaurya1bjp है. वे इंस्टग्राम पर official_kpmaurya यूजरनेम से एक्टिव हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT