मुख्तार अंसारी
नेता और गैंगस्टर मुख्तार अंसारी का जन्म गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में 3 जून 1963 को हुआ था. मुख्तार अंसारी की अपनी पहचान अपराध की दुनिया को लेकर रही, लेकिन इनके परिवार की पहचान एक प्रतिष्ठित राजनीतिक खानदान की है. मुख्तार अंसारी के दादा मुख्तार अहमद अंसारी थे, जो स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शुरुआती अध्यक्ष थे. मुख्तार अंसारी के नाना ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान थे, जिन्हें 1947 की लड़ाई में शहादत के लिए महावीर चक्र से नवाजा गया. मुख्तार के पिता सुबहानउल्लाह अंसारी गाजीपुर में अपनी साफ सुधरी छवि के साथ राजनीति में सक्रिय रहे थे. पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी रिश्ते में मुख्तार के चाचा लगते हैं. मुख्तार अंसारी पांच बार मऊ निर्वाचन क्षेत्र से विधायक रहे. इनमें से दो बार वे बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले विधायक बने.अप्रैल 2023 में मुख्तार अंसारी को भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के लिए 10 साल की कैद की सजा मिली. इसके अलावा अवधेश राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा मिली है. मुख्तार अंसारी समेत उसके परिवार पर 97 केस दर्ज हैं. अकेले मुख्तार अंसारी पर हत्या के 8 मुकदमे समेत 61 मामले दर्ज हैं और वह बांदा जेल में बंद है. इसके अलावा मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर की MP MLA कोर्ट ने गैंगेस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाई है. इसके बाद अफजाल की भी सांसदी जा चुकी है. मु्ख्तार की पत्नी अफसा अंसारी, बड़े बेटे विधायक अब्बास अंसापी, बहू निखत, छोटे बेटे उमर अंसारी पर भी कई केस हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT