नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भारत के 14वें प्रधान मंत्री हैं. उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव वाराणसी से लड़ा था और उनके नेतृत्व में 1984 के बाद पहली बार किसी राजनीतिक दल को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिला. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 2019 में भी यह करिश्मा दोहराया. नरेंद्र मोदी को 2000 के दशक में बड़ी राजनीतिक सफलताएं मिलीं. वह 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे. नरेंद्र मोदी जब CM रहे, तब गुजरात डेवलपमेंट मॉडल काफी चर्चित रहा. बीजेपी ने जहां इसे सतरक्की के मॉडल के रूप में पेश किया, वहीं कांग्रेस समेत दूसरे दलों ने इसे 'चुनावी छलावा' बताया. पीएम मोदी ने 'मेक इन इंडिया (Make in India)', 'स्वच्छ भारत अभियान (Swachh Bharat Abhiyan)', और 'डिजिटल इंडिया (Digital India)' जैसी कई योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी के कार्यकाल में ही महत्वाकांक्षी 'वस्तु एवं सेवा कर' (जीएसटी) सुधार की भी शुरुआत हुई. इनका कार्यकाल 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के लिए भी चर्चित रहा. नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के मेहसाणा के वडनगर में हुआ था. उनके पिता का नाम दामोदरदास मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी था. नरेंद्र मोदी का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल @narendramodi है और फेसबुक पेज का नाम Narendra Modi है. इंस्टाग्राम पर वह @narendramodi यूजरनेम से एक्टिव हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT